Groom Viral News: शादी की रस्मों में व्यस्त था दूल्हा, तभी उसके ऊपर गिर गया बड़ा सा पत्थर, आगे का नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Groom Viral News: The groom was busy in the wedding rituals, then a big stone fell on him, you will be shocked to see the view ahead - watch the video... Groom Viral News: शादी की रस्मों में व्यस्त था दूल्हा, तभी उसके ऊपर गिर गया बड़ा सा पत्थर, आगे का नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Groom Viral News: शादी की रस्मों में व्यस्त था दूल्हा, तभी उसके ऊपर गिर गया बड़ा सा पत्थर, आगे का नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Groom Viral News: शादी की रस्मों में व्यस्त था दूल्हा, तभी उसके ऊपर गिर गया बड़ा सा पत्थर, आगे का नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखें वीडियो...

Groom Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शादी ब्याह में कई बार मेहमान भी आपस में भिड़ते दिखते हैं, तो कभी दूल्हा-दुल्हन हंसी का पात्र बन जाते है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो दिमाग को सुन्न कर देने वाला है. शादी वाले दिन ही दूल्हे एक घटना का शिकार हो जाता है. खुशी का माहौल एक दम से गम में बदल जाता है. मालूम होता है कि हादसे में दूल्हा बुरी तरह से घायल हुआ है. वो बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है. (Groom Viral News)

दूल्हे पर गिरा पत्थर

वायरल हो रहा वीडियो दिखाता है कि गांव में शादी का माहौल है. दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंच गया होता है और रस्मों में बिजी हो जाता है. उसके आस-पास मेहमानों की भीड़ जमा है. जहां रस्म पूरी हो रही है वहां एक दीवार भी नजर आ रही है और उस पर खड़े होकर कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं. इनमें एक लड़का भी है, जो सामने रखे पत्थर पर फोन रखकर वीडियो बना रहा है. यहां लड़के से गलती हो जाती है और से पत्थर नीचे खड़े दूल्हे पर गिर जाता है. (Groom Viral News)

दूल्हे के साथ घट गई घटना-