Viral Video Today: गुब्बारे में बंद युवक पहुंचा समुद्री शार्क की रेडार में, फिर शार्क ने गुब्बारे के साथ किया कुछ ऐसा, देखने वाले दंग रह गए- देखें वीडियो...
Viral Video Today: A young man trapped in a balloon reached the sea shark's radar, then the shark did something like this with the balloon, the viewers were stunned - watch the video... Viral Video Today: गुब्बारे में बंद युवक पहुंचा समुद्री शार्क की रेडार में, फिर शार्क ने गुब्बारे के साथ किया कुछ ऐसा, देखने वाले दंग रह गए- देखें वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : समुद्री जीवों में शार्क को सबसे खतरनमाक समझा जाता है. समुद्र में उसका रास्ता काटना अन्य जीवों के लिए इतना खतरनाक साबित हो सकता है कि आप यकीन भी ना करेंगे. रास्ता काटना पर शार्क इसे धमकी के तौर पर लेती है और तगड़ा पलटवार करती है. अभी एक शार्क से जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह कई शार्क मिलकर एक शख्स को फुटबॉल बना देती हैं. जिसने भी यह नजारा देखा अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाया. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है.
शख्स को बना दिया फुटबॉल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स बड़ा सा गुब्बार लेकर समुद्र में घुसा था. देखते ही देखते उसने अपने शरीर को गुब्बारे में समा लिया. फिर क्या था वो शार्क के पास भी पहुंच गया. पहले तो शार्कों का झुंड उसे देख हैरत में पड़ा लेकिन कुछ ही पल बाद शख्स को फुटबॉल की तरह हवा में उछालने लगा.
यहां देखिए शार्क का वीडियो-