School Viral News: स्कूल प्रेयर पर कुछ और ही गाने लगे बच्चे, हरकत देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...
School Ka Video: Children started singing something else on school prayer, everyone was stunned to see the action – watch the video… School Ka Video: स्कूल प्रेयर पर कुछ और ही गाने लगे बच्चे, हरकत देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...




School Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अभी शरारती बच्चों के ग्रुप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रिंसिपल द्वारा दिए गए टास्ट को अलग ही लेवल में प्रजेंट कर रहे हैं. उनकी इस हरकत से पूरी क्लास या यूं कहे कि पूरा स्कूल ही सकते में आ गया. प्रिंसिपल ने उन्हें प्रेयर करने को कहा था लेकिन ये बच्चे ‘तू माने मेरी जान’ बॉलीवुड गाना गाने लगे. सोशल मीडिया पर प्रेयर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (School Viral News)
प्रेयर में गाना गाने लगे बच्चे
स्कूलों में लड़के-लड़कियों को समान रूप से प्रेयर के लिए बुलाया जाता है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़कियां ही प्रेयर करेंगी. लड़कों को भी स्टेज पर बुलाया जाता है और उनसे प्रेयर करवाने के लिए कहा जाता है. इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें लड़के प्रेयर में मस्ती कर बैठते हैं. सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि प्रिंसिपल ने इस बार प्रेयर की जिम्मेदारी लड़को की दी थी. लेकिन वे जैसे ही स्टेज पर चढ़े प्रेयर की जगह बॉलीवुड गाना गाने लगे. वे इस अंदाज में गाना गा रहे थे मानो वे प्रेयर ही कर रहे हों. (School Viral News)
यहां देखिए स्कूल से जुड़े वीडियो को-