Watch: हर किसी की जिंदगी में भी दर्द-दुख बराबर होती है! यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो...
Watch: In everyone's life, pain and sorrow are equal! If you don't believe then watch this video... Watch: हर किसी की जिंदगी में भी दर्द-दुख बराबर होती है! यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो...




Trending Video :
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको हंसी भी आएगी और कुछ हद तक मायूसी भी महसूस होगी. निदा फाजली (Nida Fazli) का एक मशहूर शेर है, 'बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता, जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता.' हमारी जिंदगी में भी कई बार दर्द-दुख के लमहे इतने गहरे होते हैं कि जिनसे उबरने में हमें काफी वक्त लगता है. वहीं ऐसा भी बिल्कुल नहीं है कि जिंदगी (Life) में दुख सिर्फ किसी एक को मिलता है. जिंदगी हर किसी को बराबर दुख देती है,
अब तक आप ये सोच रहे होंगे कि हम भी कहां दुख (Pain) को लेकर बैठ गए, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिंदगी आपको समय-समय पर चुनौती और दुख देती नजर आती है.
देखे विडियो :
Life... pic.twitter.com/P3tXHwR1Qz
— figensezgin (@_figensezgin) July 27, 2022