Car Stunt Video: दो गाड़ियों के बीच शख्स ने किया ऐसा कारनामा, स्टंट देख निकल गगी चीख, VIDEO देख सभी के हो गये रोंगटे खड़े....
Car Stunt Video: A man did such an act between two vehicles, after seeing the stunt, he screamed, everyone got goosebumps after seeing the VIDEO.... Car Stunt Video: दो गाड़ियों के बीच शख्स ने किया ऐसा कारनामा, स्टंट देख निकल गगी चीख, VIDEO देख सभी के हो गये रोंगटे खड़े....




Dangerous Car Stunt :
सोशल मीडिया में वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) में एक बड़ा सेगमेंट स्टंट वीडियोज़ का भी है. बाइक और कार स्टंट (Bike and Car Stunt) के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. कई बार तो ये स्टंट इतने खतरनाक होते हैं कि इससे लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है, लेकिन फिर भी स्टंट करने वाले कहां बाज आते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को दो गाड़ियों के साथ स्टंट करते देखेंगे. दरअसल, एक नीले रंग की गाड़ी को ऊंचाई पर पत्थरों के सहारे खड़ा किया गया है. वीडियो को देखकर लगता है कि इसकी ऊंचाई 5 से 6 फीट की होगी.
वायरल हुआ वीडियो :