अजब प्रेम की गजब कहानी: 50 साल के टीचर को हुआ अपनी 20 साल की छात्रा से प्यार,फिर जो हुआ;दोनों ने मंदिर में रचाई शादी, VIDEO वायरल...
छात्रा और शिक्षक के बीच प्रेम हुआ और फिर उन्होने तीस साल के उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए शादी कर ली।




Great story of strange love 50 year old teacher married 20 year old student
50 year old teacher married 20 year old student : कहते हैं प्यार में न उम्र की सीमा होती है न धर्म, जाति, भाषा या सरहदों का बंधन। अगर किसी को प्रेम है तो फिर वो उसके लिए हर दीवार तोड़ देता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार में जहां एक छात्रा और शिक्षक के बीच प्रेम हुआ और फिर उन्होने तीस साल के उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए शादी कर ली।
छात्रा को हुआ अपने टीचर से प्रेम
ये अजब प्रेम की गजब कहानी है बिहार के समस्तीपुर की। जानकारी के मुताबिक रोसड़ा की रहने वाली 20 साल की श्वेता कुमारी को अपनी अंग्रेजी सुधारनी थी। वो इंग्लिश की कोचिंग लेने जाती थी लेकिन इसी दौरान उसे अपने 50 साल के टीचर संगीत कुमार से प्रेम हो गया। धीरे धीरे संगीत कुमार को भी श्वेता अच्छी लगने लगी और वो भी उसके इश्क में पड़ गए। इन्होने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई और शादी का फैसला कर लिया।(50 year old teacher married 20 year old student)
जानकारी के मुताबिक, दोनों में समस्तीपुर में किसी मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस दौरान उनके कुछ जानने वाले भी मौजूद रहे। आपको बता दे कि 50 साल के इंग्लिश टीचर संगीत की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया था। उसने दूसरी शादी भी नहीं की थी। श्वेता और उसके घर में महज 800 मीटर की दूरी है। इस दौरान दोनों की शादी का वीडियो भी बनाया गया है। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस शादी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। यहां देखिए वीडियो...