Foreign Trip without Passport: खुशखबरी! अब आधार कार्ड से घूम सकेंगे विदेश, नहीं पड़ेगी पासपोर्ट की जरुरत, देखें डिटेल...
Foreign Trip without Passport: Good news! Now you will be able to travel abroad with Aadhaar card, there will be no need for passport, see details... Foreign Trip without Passport: खुशखबरी! अब आधार कार्ड से घूम सकेंगे विदेश, नहीं पड़ेगी पासपोर्ट की जरुरत, देखें डिटेल...




Foreign Travel without Passport:
खुशखबरी! अब बिना पासपोर्ट भी विदेश जाया जा सकता है और बहुत से देश तो ऐसे हैं, जहां आपको वीजा की भी जरूरत नहीं होती। देखा जाए तो ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता कि बिना पासपोर्ट कैसे कोई विदेश जाएगा। हालांकि, भारत के आधार कार्ड से अब कुछ देश में आप यात्रा कर सकते हैं। इस सुविधा के बारे में आपको पता होना चाहिए। (Foreign Travel without Passport)
इन दो देशों में ये लोग सिर्फ आधार कार्ड से कर सकते हैं यात्रा
अगर आपकी उम्र 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक है तो आप अपने आधार कार्ड पर ही दो देशों में प्रवेश पा सकते हैं। ये दो देश भूटान और नेपाल हैं। भूटान जाने के इच्छुक भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट साथ रखना होगा, जिसकी न्यूनतम वैधता 6 महीने है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी आपका काम चल सकता है। बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक स्कूल आईडी कार्ड ले जाने की सलाह दी जाती है। भारत से भूटान सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा हुआ है। (Foreign Travel without Passport)
वहीं, भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सेवाएं हैं। भारतीयों को नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत है या नहीं, इस सवाल के जवाब में नेपाल सरकार का कहना है कि हमें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत है, जो आपकी भारतीय नागरिकता साबित करे। इसके लिए आप अपना वोटर आईडी कार्ड या भारतीय पासपोर्ट पेश कर सकते हैं। (Foreign Travel without Passport)
अब बिना वीजा के इन देशों में जाएं
भूटान और नेपाल के अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पासपोर्ट तो चाहिए लेकिन वीजा की जरूरत नहीं है। मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे उन जगहों की लंबी सूची में शामिल हैं जहां भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं। एक भारतीय पासपोर्ट धारक के रूप में, आप बिना पूर्व वीजा अनुमोदन के दुनिया भर में 58 यात्रा स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। (Foreign Travel without Passport)