Zomato Boy Viral News : नही मिली पेट्रोल तो, घोड़े पर बैठकर डिलीवरी करने पहुंचा Zomato Boy, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...

Zomato Boy Viral News: When petrol was not found, Zomato Boy arrived on horse to make delivery, everyone was surprised to see the sight - watch video... Zomato Boy Viral News : नही मिली पेट्रोल तो, घोड़े पर बैठकर डिलीवरी करने पहुंचा Zomato Boy, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...

Zomato Boy Viral News : नही मिली पेट्रोल तो, घोड़े पर बैठकर डिलीवरी करने पहुंचा Zomato Boy, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...
Zomato Boy Viral News : नही मिली पेट्रोल तो, घोड़े पर बैठकर डिलीवरी करने पहुंचा Zomato Boy, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...

Zomato Boy Viral News :

 

नया भारत डेस्क : देश भर में हिट एंड रन को लेकर व्यापक रूप से ट्रांसपोर्टर हड़ताल करते नजर आते है. जिसकी वजह से कई जगहों पर लोगों को ईंधन संकट का सामना करना पड़ा. इसी बीच इस समस्या का सामधान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख्स ने ढूढ़ लिया है. हैदराबाद के चंचलगुडा इलाके में एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट ने ईंधन संकट का समाधान निकाल लिया.हड़ताल होने के कारण शहर के चारों ओर पेट्रोल पंप बंद होने और लंबी कतारें देखने को मिली. इसी को देखते हुए और समय पर ऑर्डर को पूरा करने के लिए एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट ने घोड़े पर सवार होकर जाने का फैसला किया. (Zomato Boy Viral News)

यहां देखें वीडियो-

 

 

वीडियो में दिख रहे शख्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. वीडियो में दिख रहे डिलीवरी बॉय ने ज़ोमैटो का सिग्नेचर लाल बैकपैक पहने हुए नजर आया.डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने के बाद उनके मन में यह जबरदस्त आइडिया आया. स्टॉक ख़त्म होने के कारण कुछ पेट्रोल पंप बंद हो गए या फिर जो खूले थे वहां कस्टमर्स की लंबी कतारें देखने को मिली. (Zomato Boy Viral News)