Viral VIDEO:बरसात में हांडी समेत बह गई बिरयानी, लोग बोले जल्दी डिलीवरी करने की खास निंजा टेक्निक...
Viral VIDEO: Biryani got washed away with handi in the rain, people said special ninja technique of quick delivery... Viral VIDEO:बरसात में हांडी समेत बह गई बिरयानी, लोग बोले जल्दी डिलीवरी करने की खास निंजा टेक्निक...




Social Media Viral VIDEO :
सोशल मीडिया एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जलमग्न सड़क पर बिरयानी की हांडी तैरती हुए नजर हुई नजर आ रही है.
इन दिनों भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है और इस बारिश के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर होने लगा है. जिन लोगों को घर से बाहर निकलना भी होता है तो वो या तो रेनकोट पहनकर घर से बाहर निकलते हैं या फिर छाता लगाते हैं और ऐसे मौसम में अगर हमें स्वादिष्ट खाने का आनंद लेना हो तो जोमेटो स्विगी पर निर्भर रहना पड़ता है. कई दफा ये लोग बारिश के कारण लेट भी हो जाते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें बिरयानी सेल्फ डिलिवरी हो रही है.