10 मरीजों की जलकर मौत : मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, देखते ही देखते जल गये 10 मरीज...मची अफरातफरी, आग पर काबू पाने का काम जारी…देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला विडियो….
Madhya Pradesh news 10 patients burnt to death: Massive fire broke out in multispecialty hospital, 10 patients burnt on sight




Madhya Pradesh news 10 patients burnt to death: Massive fire broke out in multispecialty hospital, 10 patients burnt on sight
जबलपुर 1 अगस्त 2022 . जबलपुर के निजी अस्पताल न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग में अभी तक 10 लोगों की मौत बताई जा रही है. दमोह नाका शिवनगर में स्थित इस अस्पताल में जैसे ही आग लगी वैसे ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया. जो लोग ऊपरी मंजिल पर थे, उन्होंने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई. लेकिन, निचली मंजिल पर मौजूद लोग खुद को नहीं बचा सके. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम आग पर काबू पा सकी. इस मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.(Madhya Pradesh news 10 patients burnt to death)
बता दें, इस अस्पताल के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. ये अस्पताल किसका है, इसमें कितना स्टाफ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें, इस घटना का पता उस वक्त चला जब कुछ लोग दमोह नाका से निकल रहे थे और उन्होंने अस्पताल में आग देखी. लोगों ने उस वक्त चीख-पुकार भी सुनी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी. लेकिन, आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायरब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आग चारों तरफ फैल गई थी. इसकी सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर इलैया राजा टी, सीएमएचओ रत्नेश कुररिया, फायर ब्रिगेड ऑफिसर कुशाग्र ठाकुर, सीएसपी अखिलेश गौर, एएसपी गोपाल खांडेल, एएसपी प्रदीप शेंडे एवं 5 थानों के टीआई अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे.(Madhya Pradesh news 10 patients burnt to death)
मालूम हो कि इस अस्पताल में करीब 52 लोगों का स्टाफ है। आग कैसे लगी इसका सही खुलासा अभी नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का ये कहना है कि अस्पताल के एक कोने में लगी पूरे अस्पताल परिसर में फैल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 5 लोगों के शव को अस्पताल से निकाला गया है। अस्पताल में कितने मरीज भर्ती थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। (Madhya Pradesh news 10 patients burnt to death)
कुछ लोगों का कहना है कि अस्पताल के एक कोने में लगी पूरे अस्पताल परिसर में फैल गई। अस्पताल परिसर के बाहर का नजारा दर्दनाक है। बाहर मरीजों के परिजन रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों और अग्नि शमन दल के अधिकारियों के अनुसार हादसा बड़ा है। अस्पताल में अभी तलाशी अभियान चल रहा है।(Madhya Pradesh news 10 patients burnt to death)