Dhamtari बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, जिले के 98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे...10 हजार पंजीकृत में से 9663 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण...

Dhamtari बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, जिले के 98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे...10 हजार पंजीकृत में से 9663 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण...

धमतरी, 25 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा 2021 (बारहवीं बोर्ड) के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए, जिसमें जिले 98.02 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में कक्षा बारहवीं में 10 हजार 069 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 10 हजार 032 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार परीक्षा में कुल 4 हजार 318 बालक व 5 हजार 714 बालिकाओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से 9 हजार 663 विद्यार्थी प्रथम, 108 द्वितीय श्रेणी व तीन विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जबकि 63 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली। यानी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 96.91, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण का प्रतिशत 1.08 तथा तृतीय श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसी तरह 134 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण रहे बालकों का प्रतिशत 97.31 और बालिकाओं का प्रतिशत 98.55 रहा।