जशपुर की घटना पर अमित जोगी ने किया गहरा दुःख व्यक्त: क्या लखीमपुर की तरह जशपुर में मारे गए 4 और 40 जख्मी किसानों के साथ इतनी ही हमदर्दी दिखायेंगे मुख्यमंत्री?.... तेज रफ्तार ने ली निर्दोष किसानों की जान.... दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही......

जशपुर की घटना पर अमित जोगी ने किया गहरा दुःख व्यक्त: क्या लखीमपुर की तरह जशपुर में मारे गए 4 और 40 जख्मी किसानों के साथ इतनी ही हमदर्दी दिखायेंगे मुख्यमंत्री?.... तेज रफ्तार ने ली निर्दोष किसानों की जान.... दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही......

रायपुर, 14 अक्टूबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने जशपुर जिले के अंतर्गत धार्मिक कार्यक्रम दुर्गा विसर्जन में जा रहे दर्जनों लोगों को तेज रफ्तार कार के कुचलने से 4 किसानों की मृत्यु एवं 40 किसानों के जख्मी होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मृत किसानों पर हमदर्दी दिखाते हुए 50-50 लाख और  जख्मी किसानो को 10-10 लाख रुपए देने का घोषणा किया था।  क्या छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज मारे गए 4 और 40 ज़ख्मी  किसानों  पर भी इतनी ही हमदर्दी दिखाएंगे ? उन्होंने कहा घटना के बाद मुख्यमंत्री जी ने घटना की जांच के निर्देश दिए है पर निर्दोष मारे गए और जख्मी किसानों के मुआवजा बारे में अभी तक  कोई घोषणा नहीं किए है।

ज्ञात हो कि  जशपुर में एक बड़ी और दुखद घटना हुई है। यहां एक कार चालक सड़क पर निकल रही धार्मिक रैली में शामिल लोगों को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में चार व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना के बाद से यहां हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग काफी ज्यादा गुस्से में है, जिस वजह से शहर में तनाव का माहौल है।