ग्राम कठमुंडा में मादा भालू बच्चे सहित जामुन खाने पहुंचे मोहल्ले में गिरा कुएं में,निकला सीढ़ी के माध्यम से बाहर।

ग्राम कठमुंडा में मादा भालू बच्चे सहित जामुन खाने पहुंचे मोहल्ले में गिरा कुएं में,निकला सीढ़ी के माध्यम से बाहर।
ग्राम कठमुंडा में मादा भालू बच्चे सहित जामुन खाने पहुंचे मोहल्ले में गिरा कुएं में,निकला सीढ़ी के माध्यम से बाहर।

लखनपुर सितेश सिरदार:–उदयपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर के कटमुंडा मोहल्ले में इको पावर प्लांट के तहत अधिग्रहित भूमि में वर्षों पूर्व खोदे गए कुएं अनुपयोगी हो गई है, जहां जंगल से एक मादा भालू अपने बच्चे सहित रात के अंधेरे में जामुन खाने पहुंचा जिसके बाद रात की अंधेरी में भालू के बच्चे उस कुएं में जा गिरा जिसे बचाने के चक्कर में मादा भालू भी गिर गया सवेरे गांव के लोग अगल बगल से गुजर रहे थे, जिस दौरान भालू की आवाज सुन मौके पहुंच देखा जिसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई सूचना मिलते ही वन परीक्षेत्र अधिकारी सपना मुखर्जी ने तत्काल क्षेत्रीय वन कर्मी को सूचित किया जिसके बाद मौके में वनकर्मी दुर्गेश कुमार के द्वारा जायजा लेने के बाद स्वयं मौके पर पहुंच भालू की जान बचाने हेतु बांस के सीढ़ी बनवा कर 18 फीट गहरे कुएं में गिरा दिया गया जिसके बाद शाम होने के बाद मादा भालू बच्चे सहित सीढ़ी के सहारे शाम 7:00 बजे के बाद निकलकर पास के जंगल की ओर दौड़ लगाई।कुआं में पानी नहीं थी परंतु वर्तमान में हुई बरसात से नमी होने के कारण भालू को किसी प्रकार चोट नहीं लगी। फॉरेस्ट विभाग के द्वारा भालू की जान बचाने हेतु जेसीबी मंगवाने का प्रयास कर रहे थे, परंतु सीढ़ी के सहारे भालू बाहर निकल गए इस रेस्क्यू में रेंजर सपना मुखर्जी शशिकांत सिंह दुर्गेश कुमार विष्णु सिंह अमरनाथ सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।