Lakhanpur News : पोतका जमतीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन कोरिया की टीम रही विजेता एवं बालिकाओं ने शानदार खेल की प्रस्तुति दी
Kabaddi competition was organized in Potka Jamtipara. Korean team was the winner and the girls presented a brilliant game.




महफूज हैदर - लखनपुर - लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोतका जमातीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी के भतीजे सौरभ अग्रवाल, भाजपा महामंत्री मदन सिंह , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर रजवाड़े , जनपद सदस्य कुन्ती दास, शक्तिकेंद्र प्रभारी लालजीत पैकरा की गरिमामय उपस्थिति में कोरिया और टुरीपातरा के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोरिया की टीम विजेता हासिल किया विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा सात हजार रुपये एवं शील्ड, मैडल देकर सम्मानित किया गया वहीं उप विजेता को 5 हजार रुपए एवं शील्ड मैडल दी गई साथ ही पोतका और जमतीपारा की बालिकाओं ने कबड्डी प्रतियोगिता का भाग लिया जिसमें पोतका पारा के बालिकाओं ने विजेता रही उनको भी मुख्य अतिथियों ने पैसा और शील्ड मैडल देकर सम्मानित किया बालिकाओं ने स्पोर्ट्स के सही स्पिरिट से खेला और शानदार प्रदर्शन किया
सौरभ अग्रवाल द्वारा बालिकाओं और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पूरे क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के बात कही
वो खुद भी एक खेल प्रेमी हैं हमेशा से खेल के प्रति जागरूक रहते हैं एवं टूर्नामेंट करवा के खुद भी भाग लेते हैं। महेश्वर रजवाड़े द्वारा खेल को उत्साहित करने के लिए कमेंटेट्री किया दिनेश साहू द्वारा पूरे छेत्र को भाजपा की सरकार बनाने और अंबिकापुर के विधायक बनाने की बधाई दी साथ ही कमेटी को सफल आयोजन करने के लिए भी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया करमा नृत्य, सुआ नृत्य, शैला नृत्य का आयोजन कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि दिनेश साहू सौरभ अग्रवाल महेश्वर रजवाड़े मदन रजवाड़े एवं लालजीत पैकरा ने भी ढोल के साथ भाग लेके कलाकारों का हौसला बढ़ाया
इस दौरान - सरपंच धनेश्वर पैकरा, उपसरपंच सुहन सिंह, शिवकुमार , सन्तोष यादव, अगस्त सिरदार , चन्द्रीका सिरदार, राहुल पैकरा,अम्बिका सिरदार, जय सिंह पैकरा,राजू सिरदार, संजय सिरदार,जगलाल, पतर साय सिरदार ,कलिंदर सिरदार ,सनित कुमार,गुलाब सिरदार, शिव कुमार अनुक साय, श्यामलाल, धीर सिंह, कबीरन,दीपक रजवाड़े,राम लखन, शीलाल यादव,शिवनाथ पैकरा,सैलाब कुंडे होल साय सहित कबड्डी युवा टीम एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।