Katrina Kaif Pregnant: जल्द ही फैंस को खुशखबरी देंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस! बेबी बंप छिपाते दिखीं, नज़ारा देख लोगों ने कहा-...- यहाँ देखें वीडियो...
Katrina Kaif Pregnant: This Bollywood actress will soon give good news to the fans! Baby bump was seen hiding in Eid party, seeing the sight people said-...- Watch video here... Katrina Kaif Pregnant: जल्द ही फैंस को खुशखबरी देंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस! ईद की पार्टी में बेबी बंप छिपाते दिखीं, नज़ारा देख लोगों ने कहा-...- यहाँ देखें वीडियो...




Katrina Kaif Pregnant :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ चुकी है। हाल ही में कटरीना कैफ सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा की ईद पार्टी में नजर आईं। इस ईद पार्टी के दौरान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि वह प्रेग्नेंट है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। (Katrina Kaif Pregnant)
दरअसल, कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह दुपट्टे और हाथ से बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही हैं! वहीं इस वीडियो में फैंस लगातार कमेंट की बारिश कर रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना अनारकली पोशाक में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने दुपट्टे और जूती भी कैरी किया है। इस दौरान वो दुपट्टे को पेट के पास रख रही थी। साथ ही उनका हाथ भी ज्यादातर पेट पर था। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप कवर करने की कोशिश कर रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “वह प्रेग्नेंट हैं? (Katrina Kaif Pregnant)