youth running on train : तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के ऊपर दौड़ने लगे लड़के, फिर जो हुआ होश उड़ाकर रख देखा! देखे विडियो...
youth running on train : The boys started running on top of the speeding train, then saw what happened. Watch video... youth running on train : तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के ऊपर दौड़ने लगे लड़के, फिर जो हुआ होश उड़ाकर रख देखा! देखे विडियो...




youth running on train:
अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ अलग दिखाने की कोशिश में 7-8 युवा अपनी जिंदगी मुसीबत में डाल बैठे. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जो अमेरिकी में विलियम्स वर्ग ब्रिज का बताया गया है. (youth running on train)
फर्राटा भरती ट्रेन के ऊपर दौड़ने लगे युवा
यहां कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालते हुए फर्राटा भरती ट्रेन की ऊपर चढ़ गए. होश उड़ाकर रखने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि 7-8 युवा किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह ट्रेन के ऊपर दौड़ने लगते हैं. ट्रेन से थोड़ी ही दूरी पर खड़े किसी शख्स ने पूरी घटना अपने कैमरे में कैद कर ली है. चौंकाने वाली बात है कि ट्रेन के ऊपर दौड़ रहे इन युवाओं को अपनी जान की परवाह तक नहीं है. (youth running on train)
यहां देखें वीडियो