Kaushiki Rathore: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, काम के बदले मिली थी यह डिमांड, जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे आप...
Kaushiki Rathore: This actress who was a victim of casting couch was in pain, this demand was in return for work, you will be surprised to hear... Kaushiki Rathore: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, काम के बदले की थी यह डिमांड, सुन हैरान रह जाएंगे आप...




Kaushiki Rathore on Casting couch:
नया भारत डेस्क : आजकल न्यूकमर्स के लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना बेहद कठिन होता है। ऐसे में मेकर्स का उनसे फेवर की डिमांड करना अब आम सा हो गया है। कास्टिंग काउच का शिकार कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो इस बारे में बात करते हुए खुलकर लोगों के सामने आई हैं। अब हाल ही में ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘गुड़िया हमारी सभी की प्यारी’ जैसे शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री कौशिकी राठौड़ ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। (Kaushiki Rathore on Casting couch)
फैंस के बीच फेमस हैं कौशिकी
‘स्टोरी 9 महीनों की’, ‘गुड़िया हमारी सभी की प्यारी’ जैसे सीरियलों में अहम किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौड़ फैंस के बीच काफी फेमस हैं। एक्ट्रेस ने अब काफी टीवी सीरियलों में काम कर पहचान बना ली है। लेकिन उनके लिए इंडस्ट्री में पैर जमा पाना कभी इतना आसान नहीं था। अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि शुरू-शुरू में उनसे बड़ी अजीबोगरीब डिमांड रखी गई थी। (Kaushiki Rathore on Casting couch)
एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बताते चलें कि कौशिकी राठौड़ अब दुर्गा और चारू में नेगेटिव किरदार निभाने वाली हैं। ऐसे में उनके किरदार को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात कर बहुत बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल गया है। लेकिन एक चीज जो नहीं बदली, वो है काम देने के बदले फेवर लेना। (Kaushiki Rathore on Casting couch)
कास्टिंग काउच को लेकर बोली ये बात
‘ई टाइम्स’ की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा कि ये मामला तब का है, जब मैंने ऑडिशन देने बस शुरू ही किए थे। तब मुझे साउथ के एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला। सारी चीजें फाइनल हो गई थीं। लेकिन फिर उन्होंने कुछ शर्तें रखीं। और इसके बाद मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। मैं हैरान थी क्योंकि इससे पहले मैंने सिर्फ इस बारे में सुना ही था। लेकिन जब ये मेरे साथ हुआ तो इसने मुझे हिला कर रख दिया। (Kaushiki Rathore on Casting couch)
‘मैंने ऑफर ठुकरा दिया था’
एक्ट्रेस ने कहा कि हालांकि, मैंने उनके ऑफर को तो ठुकरा दिया , लेकिन उनकी शर्तें मैं कभी नहीं भुला सकी। कौशिकी ने कहा कि कास्टिंग काउच के लिए पूरी इंडस्ट्री को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। (Kaushiki Rathore on Casting couch)