Kangana-Deepika Controversy : दीपिका और कंगना का आमना-सामना, बीच इंटरव्यू ऐसे हुआ सवाल-जवाब, Deepika पर सवाल सुनते ही भड़कीं उठी Kangana...

Kangana-Deepika Controversy: Deepika and Kangana's face-to-face, the question-answer happened like this in the middle of the interview, Kangana got angry on hearing the question on Deepika... Kangana-Deepika Controversy : दीपिका और कंगना का आमना-सामना, बीच इंटरव्यू ऐसे हुआ सवाल-जवाब, Deepika पर सवाल सुनते ही भड़कीं उठी Kangana...

Kangana-Deepika Controversy : दीपिका और कंगना का आमना-सामना, बीच इंटरव्यू ऐसे हुआ सवाल-जवाब, Deepika पर सवाल सुनते ही भड़कीं उठी Kangana...
Kangana-Deepika Controversy : दीपिका और कंगना का आमना-सामना, बीच इंटरव्यू ऐसे हुआ सवाल-जवाब, Deepika पर सवाल सुनते ही भड़कीं उठी Kangana...

Kangana-Deepika Controversy : 

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के तंज से शायद ही कोई बॉलीवुड स्टार बचा होगा। आए दिन कंगना उन पर आरोप लगाती हैं। कई बार कंगना के इन आरोपों में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी आ चुका है। हालांकि, दीपिका भी किसी ने कम नहीं है वह भी जवाब देने में आगे रहती हैं। एक तरह से कहा जाए तो दीपिका के ‘वन लाइन’ कमेंट ज्यादा फेमस है। वह एक लाइन में ही ऐसा जवाब दे देती हैं, जो किसी को भी चुभ सकते हैं और इसका शिकार कंगना रनौत भी हो चुकी हैं। (Kangana-Deepika Controversy)

जब दीपिका-कंगना ने एक साथ दिया था इंटरव्यू 

दरअसल, यह तब की बात है जब कंगना और दीपिका एक टीवी इंटरव्यू में पहुंची थीं। कंगना ने कहा था कि भारत में सेंस ऑफ ह्यूमर को महत्व नहीं दिया जाता। यहां तक कि उनके जोक्स पर लोग रिएक्ट तक नहीं करते, जिस पर दीपिका ने उन्हें काफी तगड़ा जवाब दिया था, जिसके बाद कंगना का मुंह उतर गया था। हालांकि, उन्होंने इस बात इग्नोर कर दिया था। (Kangana-Deepika Controversy)

कंगना ने सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर की थी बात

दीपिका और कंगना ने सीएनएन आईबीएन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इटरव्यू में कंगना कहती हैं, ”मुझे लगता है कि अगर आप वैसे भी देखें तो इस देश में सेंस ऑफ ह्यूमर को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। लोग किन्हीं वजहों से बहुत इमोशनल होते हैं और मजाकिया तो बिल्कुल नहीं होते। कई बार मैं जोक्स क्रैक करती हूं और लोग रिएक्ट नहीं करते। उन्हें लगता होगा कि इस तरह की चीजों का मतलब नहीं है।” कंगना की इस बात पर तंज कसते हुए दीपिका ने कहा, ”शायद तुम उतनी फनी नहीं हो।” यह सुनकर कंगना हैरान रह जाती हैं। (Kangana-Deepika Controversy)

हालांकि, फिर वह दीपिका की बात को इग्नोर करके हंसने लगती हैं। बता दे कि दीपिका पादुकोण हाल ही में आयोजित हुए 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स में प्रिजेंटर बनी थीं. जिसमें वो ब्लैक कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं. ऑस्कर में दीपिका के लुक से लकर उनकी स्पीच तक की हर किसी ने तारीफ की, लेकिन एक स्टार की तारीफ ने सबको हैरान कर दिया. वो स्टार थीं कंगना रनौत. (Kangana-Deepika Controversy)