Bigg Boss : बिग बॉस में आया रोमांच! सलमान खान ने भी अभिषेक मल्हान की खूब लगाई क्लास, कहा-...
Bigg Boss: The thrill came in Bigg Boss! Salman Khan also took a lot of class of Abhishek Malhan, said-... Bigg Boss : बिग बॉस में आया रोमांच! सलमान खान ने भी अभिषेक मल्हान की खूब लगाई क्लास, कहा-...




Bigg Boss :
नया भारत डेस्क : बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार एक बार फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों की क्लास लगाई है. वहीं इसमें डांट खाने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव, फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हन और बेबिका धुर्वे थीं. लेकिन इस बार केवल सलमान खान नहीं बल्कि बिग बॉस ने भी अभिषेक मल्हन को आईना दिखाया है, जिसके चलते शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. (Bigg Boss)
लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान द्वारा शुरुआत में बेबिका धुर्वे को टास्क पूरा ना करने पर डांट पड़ती है, जिसके बाद बिग बॉस सलमान खान से सवाल पूछते हैं कि उनके सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स हैं? इस पर दबंग खान कहते हैं कि उन्हें नहीं पता. जबकि बिग बॉस कहते हैं कि आपके सभी सोशल मीडिया हैंडल पर लगभग 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं और आपको कुछ ही समय में हर पोस्ट पर 10 लाख से ज्यादा कमेंट मिल जाते हैं. (Bigg Boss)
इसी के साथ बिग बॉस ने अभिषेक मल्हन को आईना दिखाते हुए कहा, ऐसे सवाल पूछने का उनका मकसद घर के सदस्यों को वास्तविक और वर्चुअल दुनिया के बीच अंतर सिखाना है. बिग बॉस के बाद होस्ट सलमान खान ने भी अभिषेक मल्हन के बारे में बात की. उन्होंने अभिषेक से कहा कि हमारे ध्यान में आया है कि शो के बारे में आपकी कुछ अशोभनीय राय है, जिस पर अभिषेक कहते हैं कि मैंने जद से कहा कि हम शो में दर्शकों को लेकर आए हैं. लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया. (Bigg Boss)
इस पर होस्ट जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं तुम्हें सब कुछ कहने का एक मौका और दूंगा, नहीं तो वह वीडियो या ऑडियो क्लिप दिखाएंगे. इससे साफ लग रहा है कि आप अहंकारी हो रहे हैं. वहीं आगे सलमान ने अभिषेक से कहा कि उन्हें फॉलोअर्स को इम्प्रेस करने के लिए खेलना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने अभिषेक पर तंज कसते हुए कहा कि मैं JioCinema, Endemol और शो की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आपके मुताबिक यह शो आपकी वजह से चल रहा है. (Bigg Boss)