Salaar Shooting Video Leak: फैंस के लिए बड़ी खबर ! अब इंतजार हुआ खत्म... सालार के टीजर से पहले वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल...
Salaar Shooting Video Leak: Big news for fans! Now the wait is over... Before the teaser of Salar, the video went viral on the internet... Salaar Shooting Video Leak: फैंस के लिए बड़ी खबर ! अब इंतजार हुआ खत्म... सालार के टीजर से पहले वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल...




Salaar Shooting Video Leak:
बाहुबली प्रभास के फैंस एक बार फिर से उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास की अगली फिल्म सालार है। प्रभास इन दिनों अपनी इसी फिल्म की शूटिंग का काम कर रहे हैं। सालार की शूटिंग सेट से प्रभास की एक झलक सामने आयी है। जहां पर प्रभास का सालार लुक आप देखते रहे जायेंगे। KGF और KGF 2 जैसी धमाकेदार फिल्म देने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) प्रभास (Prabhas) के साथ मिलकर 'सलार' (Salaar) की शूटिंग कर रहे हैं. अभी तक सलार का सिर्फ पोस्टर ही देखने को मिला था मगर फिल्म का टीजर रिलीज होता सलार का शूटिंग वीडियो लीक हो गया. (Salaar Shooting Video Leak)
अगले महीने बाबूबली फेम प्रभास का हैप्पी बर्थडे है, फैंस को उम्मीद है कि इसी मौके पर Salaar का टीजर भी लॉन्च हो जाएगा। लेकिन फैंस का क्या है वो तो Salaar के शूटिंग के लीक वीडियो को देखकर ही खुश हुए जा रहे हैं. (Salaar Shooting Video Leak)
सलार का शूटिंग वीडियो लीक हुआ
वेंकी नाम के ट्विटर यूजर ने सलार के सेट से फिल्म की शूटिंग का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे ट्विटर में शेयर कर दिया। हालांकि इसकी भनक लगते ही मेकर्स ने वो वीडियो डिलीट करवा दिया। मगर उस वीडियो के स्क्रीन शॉट्स वायरल हो गए हैं. पिक्स में दिखाई दे रहा है कि प्रभास एक एंग्री लुक में शूट कर रहे हैं. ब्राउन हाफ कुर्ती में प्रभास को देख फैंस बावले हो गए हैं. (Salaar Shooting Video Leak)
प्रभास की सलार
कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा था कि वो अब अवेंजर्स की तरह अपना खुद का यूनिवर्स बना रहे हैं. क्योंकी KGF और KGF 2 प्रशांत ने ही बनाई और लिखी हैं इसी लिए प्रभास की सलार का KGF से जरूर कोई कनेक्शन होगा। (Salaar Shooting Video Leak)
इस समय प्रभास हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) भी अगले साल रिलीज होनी है. जिसमे प्रभास भगवान श्रीराम, सैफ अली खान रावण, कृति सेनन माता सीता का रोल करती नज़र आने वाली हैं. (Salaar Shooting Video Leak)