12th Fail To The Kerala Story : ये हैं 2023 की 5 कम बजट की हिट फिल्में इनमें से एक आयुष्मान की भी शामिल है.




12th Fail To The Kerala Story :
नया भारत डेस्क : साल 2023 ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनके निर्माण में बहुत कम लागत आई है। लेकिन फ़िल्में बहुत सफल रहीं। 2023 में छोटे बजट की कुछ फिल्में जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें 12वीं फेल्योर, जरा हटके-जरा बचके, फुकरे 3, केरला स्टोरी और ड्रीम गर्ल 2 शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों की कमाई और बजट पर। (12th Fail To The Kerala Story)
12वीं फेल का बजट और कलेक्शन
अभी 12वीं फेल निकली है. फिल्म को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 12वीं फ्लॉप का अब तक का नेट कलेक्शन 49 करोड़ रुपये है। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल्योर’ 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को इसकी कहानी, अभिनय और निर्देशन के लिए सराहा गया। फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि 12वीं फेल को भी स्वतंत्र ऑस्कर नामांकन मिला था। विक्रांत मैसी द्वारा निभाए गए किरदार के लिए उन्हें प्रशंसा मिली। विक्रांत जल्द ही विधु विनोद चोपड़ा के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। (12th Fail To The Kerala Story)
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म लेखक अनुराग पाठक की किताब ’12वीं फेल्योर’ पर आधारित है। फिल्म का टाइटल भी वही है. विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म भले ही आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी से प्रेरित है, लेकिन यह देश के हर गांव और छोटे कस्बे के युवाओं की कहानी है। मध्य प्रदेश के चंबल जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) का सपना है कि किसी तरह नकल करके 12वीं पास कर चपरासी की नौकरी हासिल की जाए, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा ही घटित होता है, जिसकी बदौलत वह इसका उद्देश्य ही बदल देता है। फिल्म की कहानी मनोज के अपने सपने को हासिल करने के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। (12th Fail To The Kerala Story)
ज़रा कटेके-तारा बचके का बजट और कलेक्शन
सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आई थी। भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 88.35 करोड़ रुपये था। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस फिल्म में सारा और विक्की की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. वैसे देखा जाए तो फिल्म का बजट काफी छोटा था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. (12th Fail To The Kerala Story)
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में कपिल दुबे यानी विक्की कौशल एक फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर हैं और सौम्या चावला एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में टीचर हैं. दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं। संयुक्त परिवार की समस्याओं का सामना करने पर उन दोनों को गोपनीयता नहीं मिल पाती है। यह सब पहले तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। (12th Fail To The Kerala Story)
हर मध्यमवर्गीय पत्नी की तरह सौम्या भी चाहती है कि उसका अपना घर हो जिसे वह खुद सजा सके। वे दोनों मिलकर एक घर खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन हजारों कोशिशों के बाद भी वे उसे खरीदने में असफल हो जाते हैं। नौबत यहां तक आ जाती है कि ब्रोकर के कहने पर वे दोनों घर दिलाने के नाम पर फर्जी तलाक की अर्जी दाखिल कर देते हैं. तमाम मुश्किलों के बावजूद कैसे उन दोनों ने अपने प्यार को जीत दिलाई, कहानी हल्के-फुल्के हास्य के साथ खत्म होती है जो फिल्म को पूरी तरह मनोरंजक बनाती है। (12th Fail To The Kerala Story)
ड्रीम गर्ल 2 का बजट और कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत, ड्रीम गर्ल 2 35 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 104.56 करोड़ रुपये था। फिल्म में उनके अलावा परेश रावल और अनु कपूर जैसे कलाकार भी नजर आये थे. दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई। (12th Fail To The Kerala Story)
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में करम वीर (आयुष्मान खुराना) जगराते में परफॉर्म करता है। वह अपनी गर्लफ्रेंड परी (अनन्या पांडे) से शादी करना चाहता है, लेकिन परी के पिता (मनोज जोशी) इसके लिए तैयार नहीं हैं। वह करमवीर से अच्छी नौकरी करने और छह महीने में अच्छा बैंक बैलेंस रखने की मांग करता है। ऐसे में 12वीं फेल करमवीर के पास अपने अंदर छिपी पूजा को बाहर लाने के अलावा कोई चारा नहीं है. (12th Fail To The Kerala Story)
कर्म फिर पूजा बन जाता है. वह सोना भाई (विजय राज) के बार में डांसर के रूप में काम करना शुरू कर देता है। इधर, जिस लड़की से स्माइली (करम का दोस्त) शादी करना चाहता है, उसके पिता (परेश रावल) शर्त रखते हैं कि जब तक लड़की के बड़े भाई शाहरुख (अभिषेक बनर्जी) की शादी नहीं हो जाती, तब तक वह अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे। (12th Fail To The Kerala Story)
उनका कहना है कि जो लड़की शाहरुख से शादी करेगी उसे वह 40 लाख का इनाम देंगे। यह सुनकर करम परी के पिता की शर्त जीतने के लिए पूजा बनकर परेश रावल के घर पहुंचता है। पूजा के घर में आने के बाद भी कई अप्रत्याशित मोड़ आते हैं। फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है. (12th Fail To The Kerala Story)
फुकरे-3 का बजट और कलेक्शन
कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ इसी साल 8 सितंबर को रिलीज हुई थी। फुकरे-3 की निर्माण लागत केवल 8 करोड़ रुपये थी। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 96.65 करोड़ रुपये रहा। फिल्म में एक्टर के तौर पर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा नजर आये थे. फिल्म में किसी भी तरह की अश्लील कॉमेडी का इस्तेमाल नहीं किया गया था, लेकिन फिल्म लोगों को हंसाने में कामयाब रही। (12th Fail To The Kerala Story)
क्या है फिल्म की कहानी?
फुकरे 3 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां फुकरे रिटर्न्स खत्म हुई थी। फुकरे गैंग ने फुकरे रिटर्न्स में ही जनता स्टोर खोला है, लेकिन जाहिर तौर पर यह स्टोर ठीक से काम नहीं कर रहा है। फिल्म में भोली पंजाबन गैंगस्टर बनना चाहती हैलिटिक. भोली पंजाबन को चुनाव के लिए पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) से सबसे बड़ी उम्मीदें हैं। (12th Fail To The Kerala Story)
दूसरी ओर, फुकरे गैंग, हानी, लाली और पंडित का मानना है कि अगर भोली पंजाबन यह चुनाव जीत जाती है, तो वह और भी अधिक शक्तिशाली बनकर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करेगी। इसी वजह से भोली पंजाबन की चुनाव में हार हो जाती है. चुनाव प्रचार के दौरान चूचा आम जनता के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं. क्या भोली पंजाबन का सीना अपने सामने खड़ा होने देगी? यही है इस फिल्म की असली कहानी. (12th Fail To The Kerala Story)
“केरल की कहानियाँ” का बजट और संग्रह
अदा शर्मा अभिनीत केरल स्टोरी को बनाने में लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये की लागत आई है। भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 242 करोड़ रुपये था। केरल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. (12th Fail To The Kerala Story)
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म केरला स्टोरी चार लड़कियों – शालिनी उन्नीकृष्णन (अदा शर्मा), गीतांजलि (सिद्धि इदनानी), नीमा (योगिता बिहानी), आसिफा बा (सोनिया बलानी) के बारे में है। ये चारों लड़कियां नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए केरल विश्वविद्यालय में नामांकित हैं। वहां चारों एक साथ रहते हैं. अपने कार्यक्रम के तहत आसिफा बाह तीनों लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करती है ताकि वे उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें। (12th Fail To The Kerala Story)
आसिफा तीनों लड़कियों से कहती है: “केवल अल्लाह ही इस दुनिया पर शासन करता है, केवल अल्लाह।” इस प्रकार शालिनी और गीतांजलि धीरे-धीरे आसिफा के बिछाए जाल में फंस गईं। वे दोनों मुस्लिम लड़कों के प्यार में पड़ जाते हैं और उनसे शादी कर लेते हैं, जबकि नीमा अपने धर्म और रीति-रिवाजों का पालन करती है। शालिनी और गीतांजलि को एहसास होता है कि वे आसिफा के जाल में फंस गई हैं क्योंकि उन पर अत्याचार किया जा रहा है। (12th Fail To The Kerala Story)