Amritpal Singh Bindra Diwali Bash : दिवाली पार्टी में इन बॉलीवुड सितारों ने जमा दी महफ़िल, बला की खूबसूरत लगीं ये एक्ट्रेस...
Amritpal Singh Bindra Diwali Bash: These Bollywood stars gathered at the Diwali party, these actresses looked very beautiful... Amritpal Singh Bindra Diwali Bash : दिवाली पार्टी में इन बॉलीवुड सितारों ने जमा दी महफ़िल, बला की खूबसूरत लगीं ये एक्ट्रेस...




Amritpal Singh Bindra Diwali Bash:
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड हस्तियां दिवाली फेस्टिवल के लिए तैयार हो रहे हैं। साथ ही अलग-अलग इवेंट्स में अपने ग्लैमरस स्टाइल से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अमृतपाल सिंह ने एक शानदार दिवाली पार्टी (Amritpal Singh Bindra Diwali Bash) को होस्ट किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए। तो चलिए देखते हैं तस्वीरें- (Amritpal Singh Bindra Diwali Bash)
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में ग्लैमरस जोड़ी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने शानदार पहनावे में इस इवेंट की शोभा बढ़ाई। कियारा रेड साड़ी में चमक रही थीं। वहीं सिद्धार्थ ने ग्रीन कलर का कुर्ता कैरी किया था, जिसपर बैवी वर्क था। (Amritpal Singh Bindra Diwali Bash)
विक्की-कटरीना और फैमिली
पार्टी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी शामिल थे। कैटरीना बेज-गोल्डन साड़ी और हैवी झुमके में नजर आईं, जबकि विक्की सुनहरे काले कुर्ता पायजामा में थे, जिसपर गोल्डन वर्क था।
शाहिद-मीरा और माधुरी
पार्टी में पार्टी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी शामिल हुए। मीरा को गोल्डन येलो कलर की ड्रेस में देखा गया, जबकि शाहिद काले रंग के कुर्ता पायजामा में थे। यह जोड़ी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी शामिल हुई थी। इस पार्टी में माधुरी दीक्षित सफेद ड्रेस के साथ कई लेयर वाला नेकलेस कैरी किया था। (Amritpal Singh Bindra Diwali Bash)
जाह्नवी कपूर
इस दौरान जाहन्वी कपूर ने भी शिरकत की। जाहन्वी ने इस दौरान पर्पल कलर की साड़ी में चार चांद लगाया। इस दौरान वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
सुहाना खान
सुहाना खान इस दौरान बेहद खूबसूरत लगीं। सुहाना ने गोल्डन कलर की ड्रेस कैरी की थी। स्मोकी मेकअप में सुहाना बहुत प्यारी लग रही थीं।