OTT Trending: ये 5 फिल्में-वेब सीरीज मचा रहीं OTT पर बवाल! अभी तक नहीं देखा, तो देखें...

OTT Trending: These 5 films-web series are creating ruckus on OTT! If you haven't seen it yet, check it out... OTT Trending: ये 5 फिल्में-वेब सीरीज मचा रहीं OTT पर बवाल! अभी तक नहीं देखा, तो देखें...

OTT Trending: ये 5 फिल्में-वेब सीरीज मचा रहीं OTT पर बवाल! अभी तक नहीं देखा, तो देखें...
OTT Trending: ये 5 फिल्में-वेब सीरीज मचा रहीं OTT पर बवाल! अभी तक नहीं देखा, तो देखें...

OTT Most Trending Web Shows-Movies: 

 

नया भारत डेस्क : दिवाली के मौके पर एंटरटेनमेंट का सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर जबरदस्त लग रहा है. एक तरफ सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 बवाल मचाए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी खूब सारी फिल्में और वेब शोज ट्रेंड में छाए हुए हैं. (OTT Most Trending Web Shows-Movies)

पीपा: दिवाली पर फैमिली के साथ घर बैठे ही कुछ मजेदार एन्जॉय करना चाहते हैं तो ईशान खट्टर की पीपा अमेजिंग च्वाइस साबित हो सकती है. पीपा फिल्म 'गरीबपुर की लड़ाई' पर बेस्ड है. इस फिल्म में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं. पीपा फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. (OTT Most Trending Web Shows-Movies)

घूमर: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पर अब यह ओटीटी पर आ गई है. स्पोर्ट्स से जोड़ते हुए एक इंस्पिरेशनल स्टोरी इस फिल्म में देखने को मिलती है. अभिषेक और सैयामी की स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी को जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.  (OTT Most Trending Web Shows-Movies)

पी आई मीना: दिवाली के मौके पर कुछ थ्रिलर देखने का मन है तो पी आई पीना भी अच्छी च्वाइस साबित हो सकती है. एक डिटेक्टिव लड़की पर बेस्ड इस सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है. इंटेंस स्टोरी खूब सारे ट्विस्ट और टर्न्स से भरी है. इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.  (OTT Most Trending Web Shows-Movies)

आर्या 3: सुष्मिता सेन की क्राइम ड्रामा थ्रिलर सीरीज का मच अवेटेड तीसरा सीजन ओटीटी पर रिलीज हो गया है. दमदार कहानी के साथ खूब सारे एक्शन इस सीरीज में देखने को मिल रहे हैं. हालांकि स्टोरी के सारे सस्पेंस अभी तक नहीं खुले हैं. (OTT Most Trending Web Shows-Movies)

रैंबो रिश्ता: इस वेब सीरीज में कई सारी ट्रांसजेंडर लवस्टोरीज देखने को मिलेंगी. ये कहानियां इतनी कमाल हैं कि आप कभी इमोशन्स में बह जाएंगे तो कभी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है. (OTT Most Trending Web Shows-Movies)