Bajrangi Bhaijaan 2 Release Date: बजरंगी भाईजान 2 में इस हसीना ने काटा Kareena का पत्ता!

Bajrangi Bhaijaan 2 Release Date: This beauty cut Kareena's leaf in Bajrangi Bhaijaan 2! Bajrangi Bhaijaan 2 Release Date: बजरंगी भाईजान 2 में इस हसीना ने काटा Kareena का पत्ता!

Bajrangi Bhaijaan 2 Release Date: बजरंगी भाईजान 2 में इस हसीना ने काटा Kareena  का पत्ता!
Bajrangi Bhaijaan 2 Release Date: बजरंगी भाईजान 2 में इस हसीना ने काटा Kareena का पत्ता!

Pooja Hegde In Bajrangi Bhaijaan 2 : 

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ऐसी खास फिल्में होती हैं जो लोगों के मन में एक छाप छोड़ जाती हैं. सलमान खान के एक्टिंग करियर की वन ऑफ़ द बेस्ट फिल्मों से एक बजरंगी भाईजान का सीक्वल यानी Bajrangi Bhaijaan 2 बनाने का काम चल रहा है. इस फिल्म का नाम पवनपुत्र भाईजान (Pavanputra Bhaijaan) होगा। जाहिर है फिल्म में भाईजान जुड़ा है तो सलमान खान ही लीड एक्टर होंगे मगर उनकी हिरोइन करीना कपूर नहीं बल्कि पूजा हेगड़े होंगी। ऐसी चर्चा है कि पवनपुत्र भाईजान में पूजा हेगड़े ने करीना कपूर को रिप्लेस कर दिया है. Pooja Hegde Salman Khan के साथ Pavanputra Bhaijaan से पहले Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में दिखाई देंगी. (Pooja Hegde In Bajrangi Bhaijaan 2)

बजरंगी भाईजान पार्ट 2

राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने बजरंगी भाईजान पार्ट 2 बनाने की बात कन्फर्म की है. उन्होंने फिल्म के सदूसरे पार्ट का आईडिया सलमान खान के साथ शेयर भी किया है. सलमान खान को आईडिया पसंद आया तो उन्होंने आगे की कहानी लिखनी शुरू कर दी.

रिपोर्ट्स का कहना है कि बजरंगी भाईजान 2 यानी पवनपुत्र भाईजान में पूजा हेगड़े भी होंगी, लेकिन ये क्लियर नहीं है कि इस फिल्म में करीना कपूर भी होंगी या नहीं। कहने का मतलब ये है कि या तो करीना और पूजा दोनों ही इस फिल्म का पार्क हैं या फिर पूजा ने करीना कपूर को रिप्लेस कर दिया है. (Pooja Hegde In Bajrangi Bhaijaan 2)

पवनपुत्र भाईजान रिलीज डेट

फ़िलहाल फिल्म की कहानी लिखी जा रही है, कास्टिंग भी पूरी तरह से नहीं हुई है. और अभी सलमान खान टाइगर 3 के शूट में बिजी हैं और उसके बाद भी उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. ऐसे में इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए आपको कम से कम ढाई-तीन साल का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा। (Pooja Hegde In Bajrangi Bhaijaan 2)