Funny Viral News : चोर बाजार से शख्स खरीद लाया अपने लिए स्मार्टफ़ोन, लेकिन जैसे ही उसने फ़ोन को किया ऑन, नज़ारा देख उड़ गए होश- देखें वीडियो...
Funny Viral News: A person bought a smartphone from Chor Bazar, but as soon as he turned on the phone, he was shocked to see the sight – watch the video… Funny Viral News : चोर बाजार से शख्स खरीद लाया अपने लिए स्मार्टफ़ोन, लेकिन जैसे ही उसने फ़ोन को किया ऑन, नज़ारा देख उड़ गए होश- देखें वीडियो...




Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में कई तरह के नज़ारे देखने को मिलते है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें नम हो जाती हैं तो कई बार हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. इस समय एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो सस्ता मिलने के चक्कर में चोर बाजार से स्मार्टफोन खरीद लाया. मगर बेचारे ने जैसे ही डिवाइस ऑन किया उसके आंसू निकल आए. मगर उसके रोने की वजह जानकर हंसी भी रोकना मुश्किल हो जाएगा. (Funny Viral News)
चोर बाजार से खरीदा सस्ता मोबाइल
सामने आए मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चोर बाजार से कम दाम में स्मार्टफोन खरीद लाया. महंगा स्मार्टफोन कम पैसों में मिलने पर शख्स बहुत खुश हुआ. मगर बेचारे ने जैसे ही इसे ऑन किया उसके आंसू निकल आए. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है. दरअसल शख्स ने जैसे ही डिवाइस ऑन किया स्क्रीन पर गूगल का लोगो नजर आया. ये देखकर शख्स बहुत खुश हुआ मानो उसे गूगल का डिवाइस मिल गया. (Funny Viral News)
मगर बेचारा और खुश हो पाता तभी स्क्रीन पर नोकिया का लोगो दिखाई दिया. शख्स इससे पहले वो कुछ समझ पाता कि तभी स्क्रीन पर ओप्पो का लोगो आ गया. मजेदार है कि बेचारा कुछ और कर पाता तभी सैमसंग का लोगो भी स्क्रीन पर आ गया. अगले ही पल रियलमी का भी लोगो स्क्रीन पर था. अपने डिवाइस की ऐसी हालत देखकर मानो बेचारे के आंसू निकल आए हों. (Funny Viral News)