Elephant Viral News: हाथी के गुस्से के सामने बाघ भी बन गया भीगी बिल्ली, अपना रास्ता बदल दुम दबाकर भागा, देखे विडियो...
Elephant Viral News: In front of the anger of the elephant, even the tiger became a wet cat, changed its path and ran away with its tail pressed, watch the video... Elephant Viral News: हाथी के गुस्से के सामने बाघ भी बन गया भीगी बिल्ली, अपना रास्ता बदल दुम दबाकर भागा, देखे विडियो...




Elephant Viral News :
नया भारत डेस्क : शेर, बाघ या चीता के अटैक से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. दूसरी ओर हाथी जैसे जानवरों के वीडियो में उनका गुस्सैल रूप तो कभी प्यार भरा अंदाज देखने को मिलता है. लेकिन सोचिए कभी शेर या बाघ का हाथी जैसे विशाल जानवर से पाला पड़ जाए तो कैसा नजारा होगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो हाथियों के झुंड और बाघ से जुड़ा हुआ है. इसमें बाघ की हालत ऐसे खराब हो रही है जैसे वो कई गीदड़ हो. (Elephant Viral News)
हाथी को देख भागा बाघ
ध्यान खींचने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाघ जंगल में शिकार की तलाश में निकला है. जंगल में इसी आश में है कि कोई जानवर आए और वो उसे शिकार बना ले. इतने में हाथियों का झुंड उसे आते हुए दिखता है. उसने हाथियों के आने से पहले ही खुद को झाड़ियों में छिपा लिया. बाघ को डर था कि कहीं हाथी की नजर उस पर पड़ जाएगी तो मामला बिगड़ ना जाए. जैसे ही हाथियों का झुंड दूसरी तरफ गया बाघ बाहर आ गया. मगर कुछ ही देर में एक और गुस्सैल हाथी चिंघाड़े मारता हुआ उसकी तरफ दौड़ा. उसे देखते ही बाघ की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. (Elephant Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-