Social Media Viral News : परिंदे को पकड़ने के लिए शख्स ने किया गजब का काम, कीचड़ में सो गया बंदा, नज़ारा देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, देखें विडियो...
Social Media Viral News: A person did an amazing job to catch a bird, the person slept in the mud, you too will be shocked to see the sight, watch the video... Social Media Viral News : परिंदे को पकड़ने के लिए शख्स ने किया गजब का काम, कीचड़ में सो गया बंदा, नज़ारा देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, देखें विडियो...




Social Media Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकारी देखने को मिलती हैं. इस प्रोसेस में जिस तरह का सीन कैमरे में कैद होता है वो अच्छे-अच्छों के होश उड़ा देता है. ठीक इसी तरह का दृश्य अभी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक शख्स परिंदे के पकड़ने के लिए जो कुछ करता है उसे देख कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है. पंछियों या जानवरों को पकड़ने के कई वीडियो आपने अभी तक देखे होंगे लेकिन जिस तरह का सीन इस वीडियो में दिखाई दे रहा है उसे शायद ही किसी ने पहले देखा भी होगा. (Social Media Viral News)
कीचड़ में सो गया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स की नजर परिंदे पर पड़ती है. परिंदा एक डाल पर बैठा हुआ है और कुछ खाने की तलाश में है. डाल पानी से सने कीचड़ में दिखाई दे रही है. शख्स ने उस परिंदे को पकड़ने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया. मालूम होता है कि धीरे-धीरे कदमों से वो परिंदे की तरफ बढ़ा है. इतना ही नहीं शख्स कीचड़ में जाकर लेट जाता है और परिंदे को इसकी भनक तक नहीं लगती है. जैसे ही मौका मिलता है वो हाथ आगे बढ़ाकर परिंदे को लपक लेता है. अब उसने परिंदे का क्या किया होगा और क्यों पकड़ना चाहता था ये एक सवाल ही है. (Social Media Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-