Dance Video: हॉस्टल की छत पर दो लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस... मचाया गदर... देखें वीडियो....
Dance Viral Video, Two girls dancing on hostel roof, Patna




Dance Viral Video, Two girls dancing on hostel roof
Patna: हॉस्टल में दो लड़कियों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. छत पर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है. वीडियो में देखा सकता है कि दो लड़कियां भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. वहीं, लड़के इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है. लड़कियों का डांस भी बेहद दमदार लग रहा है. वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियां पैसा बर्बाद कर रही हैं.'
एक और यूजर ने लिखा, 'शानदार डांस वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'देखकर मजा आ गया.' वीडियो शेयर करते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. पटना में समय-समय पर कॉलेज के लड़के लड़कियों का वीडियो वायरल होता रहता है. छात्र इस वीडियो को मोबाइल के कैमरे में कैद करने में बीजी दिखे.