Bride Groom Video: दुल्हे ने दुल्हन को दिया इतना अनोखा गिफ्ट, खुशी से लाल हुई दुल्हन, फिर कमर के जगह मटकाई गर्दन-देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The bridegroom gave such a unique gift to the bride, the bride turned red with happiness, then instead of the waist, she tied her neck – watch the video… Bride Groom Video: दुल्हे ने दुल्हन को दिया इतना अनोखा गिफ्ट, खुशी से लाल हुई दुल्हन, फिर कमर के जगह मटकाई गर्दन-देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर शादी-ब्याह के वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. फिर चाहे शादियों का सीजन हो या न हो. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने फनी अंदाज और डांसिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. तो किसी वीडियो में बाराती शानदार परफॉर्मेंस से लोगों दिन बना देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा हुआ है. इसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को एक गधा गिफ्ट करता हुआ नजर आ रहा है.
दुल्हन को गिफ्ट किया गधा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा शादी में ही अपनी दुल्हन को गधा गिफ्ट कर देता है. वो इस दौरान इससे जुड़ी कई बातें भी बताता है. वो कहता है कि उसे गधे खूब पसंद आते हैं. ये काफी मेहनती भी होते हैं. गधा पाकर दुल्हन भी काफी खुश नजर आ रही है.
देखें वीडियो-