Viral Video: बेटी को अचानक वर्दी में देख सन्न रह गया पिता, कंधों पर लगे सितारों की चमक टपकते आंसुओं में दिखी...
Viral Video: The child who immediately noticed the daughter was watching, he saw, in coloring ki coloring anans we... Viral Video: बेटी को अचानक वर्दी में देख सन्न रह गया पिता, कंधों पर लगे सितारों की चमक टपकते आंसुओं में दिखी...




Social media Viral Video :
कहते है ना कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीने में हैं, वो मजा आम जिंदगी में कहां जो बिंदास जीने में है..! ये लाइने हर उस कामयाब शख्सियत के ऊपर एकदम सटीक बैठती है जिसने अपने जीवन में कामयाबी का स्वाद संघर्ष से चख लिया. ऐसा ही एक कहानी है पाकिस्तान के महिला कस्टम ऑफिसर की जिन्होंने मेहनत के दम पर अपने परिवार का नाम रोशन किया.
एक पिता अपनी बेटी की किसी राजकुमारी की तरह पालता है और वो पिता ही होता है जो अपनी बेटी को बेटे से अधिक प्यार वो अपनी बेटी को करता है और पिता का सीना फ्रक से तब चौड़ा हो जाता है जब वो कामयाब हो जाती है. ऐसी ही कामयाबी की दांस्ता है
यहां देखिए वीडियो :