Viral Video: बीच सड़क में फंस गया था बच्चा, फिर कुत्तो के सामने जो हिम्मत दिखाई उसे देख सभी रह गये दंग, देखे वीडियो...
Viral Video: The child was stuck in the middle of the road, then everyone was stunned to see the courage he showed in front of the dogs, watch the video...




The child trapped between the dogs showed courage :
कुत्ते भले ही दुनिया में सबसे अधिक पाले जाने वाले जानवर हों, लेकिन इनका कोई भरोसा नहीं होता कि कब ये इंसानों पर हमला कर दें. आपने ऐसी कई खबरें सुनी और देखी होंगी, जिसमें कुत्ते बच्चों को अकेला देख उनपर हमला कर देते हैं और बुरी तरह घायल कर देते हैं. कभी-कभी तो हमलों में लोगों की जान भी चली जाती है. हाल ही में एक खबर सुनने को मिली थी कि कुत्ते के हमले में एक महिला की जान चली गई थी, जबकि वह एक पालतू कुत्ता था. ऐसे में जरा सोचिए कि स्ट्रीट डॉग्स पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. ये तो किसी पर भी बिना सोचे समझे हमला बोल सकते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा कुत्तों के बीच में फंस गया था. वो उसपर हमला करने ही वाले थे, लेकिन उसने गजब की हिम्मत दिखाई और उनके चंगुल से बच निकला.
देखें वीडियो:
When you're cornered, your only option is to be brave!pic.twitter.com/3m7PUVEtUF
— Figen (@TheFigen) July 29, 2022