Battakh Ka Video: मासूम बत्तख ने छोड़ी मासूमियत, पलक झपकते ही खतरनाक सांप को जिन्दा निगला, लोगों की काँप गई रूह- देखें वीडियो...
Battakh Ka Video: Innocent duck left innocence, in the blink of an eye swallowed the dangerous snake alive, people's soul trembled - watch video... Battakh Ka Video: मासूम बत्तख ने छोड़ी मासूमियत, पलक झपकते ही खतरनाक सांप को जिन्दा निगला, लोगों की काँप गई रूह- देखें वीडियो...




Sanp Ka Video:
नया भारत डेस्क : सांप ऐसे तो काफी खतरनाक होते हैं लेकिन कई बार इन पर दूसरे जानवर हावी हो जाते हैं ,आए दिन इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई दफा तो मंजर ऐसा होता है जिसे देख कर आँखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो लोगों को खूब चौंका रहा है. हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी है.
हिलाकर रख देगा वीडियो
वीडियो दरअसल एक बत्तख से जुड़ा है. इसमें देखा जा सकता है कि छोटी सी बत्तख पेट भरने के लिए नहर किनारे कीड़ों को खोज रही है, ताकि उन्हें खाकर पेट भर जाए. मगर तभी उसके सामने खतरनाक सांप आया और बत्तख ने तुरंत उसे अपनी चोंच में दबोच लिया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को हिलाकर रख देगा. देख सकते हैं कि सांप को चोंच में दबोचने के बाद बत्तख से उसे पूंछ की तरफ से निगलना शुरू कर देती है.
सांप को निगलने लगी बत्तख
बत्तख धीरे-धीरे वो सांप को निगलती है और इधर सांप खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है. मगर लाख कोशिशों के बावजूद सांप खुद को नहीं बचा पाता. इधर बत्तख धीरे-धीरे सांप को निगल गई. आखिर में उसने सांप का मुंह भी निगल गया. और इस तरह एक कीड़े मकोड़े खाने वाली बत्तख सांप को ही निगल गई.
देखिए सांप को निगलते हुए बत्तख का वीडियो