PM Modi Photos: Lakshadweep में समुद्र किनारे पीएम मोदी की मॉर्निंग वॉक, लाइफ जैकेट पहनकर उतरे लहरों में, नेचर की खूबसूरती का लुत्फ, स्नॉर्कलिंग भी, देखें VIDEO......
PM Modi Photos, PM Modi Lakshadweep Visit, PM Narendra Modi shares his experiences from Lakshadweep, Delhi




PM Modi Lakshadweep Visit, PM Narendra Modi shares his experiences from Lakshadweep
Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लक्षद्वीप के अपने अनुभवों को साझा किया और आतिथ्य-सत्कार के लिए द्वीप के लोगों को धन्यवाद दिया। यहां पीएम मोदी अलग-अलग अंदाज में नजर आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्षद्वीप में समुद्र किनारे अपना समय बिताया। उन्होंने बीच पर शांति और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। लक्षद्वीप यात्रा के दौरान उन्होंने समुद्र में डुबकी लगाई और गहरे पानी के अंदर स्नॉर्कलिंग की। समुद्र किनारे मॉर्निंग वॉक किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"हाल ही में, मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इन द्वीपों के स्तंभित करने वाले सौन्दर्य और यहां के लोगों की शानदार गर्मजोशी से अभिभूत हूं। मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में वहां के लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। यहां कुछ झलकियां हैं, जिनमें लक्षद्वीप की हवाई झलकियां भी शामिल हैं..."