India's First Ice Cafe: भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफे जानिए, इसकी ऊंचाई... वीडियो में देखिए एक झलक...
India's First Ice Cafe: Know India's first natural ice cafe, its height... Have a glimpse in the video... India's First Ice Cafe: भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफे जानिए, इसकी ऊंचाई... वीडियो में देखिए एक झलक...




India's First Ice Cafe:
लद्दाख (Ladakh) इंडस (Indus) नदी के किनारे पर बसा एक बड़ा ही खूबसूरत यह कैफे समुद्रतल से 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह कैफे मनाली-लेह हाईवे (Manali-Leh Highway) पर स्थित है. इस आइस कैफे का निर्माण सीमा सड़क संगठन (Borders Road Organisation) ने प्राकृतिक प्रक्रिया के माध्यम से किया है. यह कैफे एक टीले के आकार में बनाया गया है जिसका उद्देश्य सर्दियों में पानी की बचत करना और बाद में सिंचाई हेतु इसका उपयोग करना है.
कैफे में खाने-पीने की सुविधाएं
देश के पहले प्राकृतिक आइस कैफे में मसाला चाय, जिंजर-टी, बटर-टी और मसाला मैगी सर्व की जाती है. इसे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने चार लोकल युवाओं के साथ मिलकर बनाया है. इस कैफे को बनाने का आइडिया मैकेनिकल इंजीनियर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) के प्रोजेक्ट से लिया गया है.
वायरल हुआ वीडियो देखे :