Special Handicapped Sister Watch : विकलांग बहन की खुशियों का कुछ यूं सहारा बना भाई, VIDEO देख भावुक हुए लोग...
Special Handicapped Sister Watch : Brother became some kind of support for the happiness of disabled sister, people got emotional after watching VIDEO.. Special Handicapped Sister Watch : विकलांग बहन की खुशियों का कुछ यूं सहारा बना भाई, VIDEO देख भावुक हुए लोग...




Trending News:
भाई बहन का प्यार
इस प्यारे वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर डॉक्टर सुमित्रा मिश्रा (IAS Dr. Sumitra Mishra) ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते समय आईएएस ऑफिसर ने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, " वो चल नहीं सकती, उछल नहीं सकती पर उसका भाई है जो उसकी इच्छाओं की कद्र करता है. इस भाई को दुनिया की हर बुराई से दूर रखे ईश्वर."
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को ट्विटर यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि 14 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो (Video) अब तक लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. वीडियो को अब तक 373k यूजर्स देख चुके हैं जबकि 25.3k यूजर्स ने वीडियो को पसंद (Like) किया है.
वीडियो देखें: