Chachaji Ka Video: जवान दुल्हन पाकर खुशी से फुले नही समा रहे बूढ़े चाचा, स्टेज पर ही लगे खिलखिलाने, देखें वीडियो...
Chachaji Ka Video: Old uncle, who is not happy with the happiness of getting a young bride, started laughing on the stage, watch the video ... Chachaji Ka Video: जवान दुल्हन पाकर खुशी से फुले नही समा रहे बूढ़े चाचा, स्टेज पर ही लगे खिलखिलाने, देखें वीडियो...




Social media Viral Video :
सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. लोग सवाल पूछने लगते हैं कि क्या भला ऐसा भी होता है? अक्सर हम ऐसी शादियां देखते हैं, जब बुजुर्ग की शादी किसी कम उम्र की लड़की के साथ हो रही होती है. उसमें कई सारी अजीब बातें नजर आती हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है. वो वाकई आपको भी ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि भला ऐसा भी होता है क्या? दरअसल, इस वीडियो एक बुजुर्ग शख्स की शादी एक जवान लड़की के साथ हो रही होती है.
यहां देखें वीडियो :