Aunty Viral News : दूकान में चुपके से अंडे चुरा रही थी महिला, तभी दूकानदार ने पकड़ लिया, फिर जो हंगामा हुआ, देखें विडियो...
Aunty Viral News: A woman was secretly stealing eggs in the shop, then the shopkeeper caught her, then the commotion happened, watch the video... Aunty Viral News : दूकान में चुपके से अंडे चुरा रही थी महिला, तभी दूकानदार ने पकड़ लिया, फिर जो हंगामा हुआ, देखें विडियो...
Aunty Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर चोरी से जुड़े वीडियो भी खूब अपलोड किए जाते हैं. कभी कोई मॉल में चोरी करता हुआ नजर आता है तो कभी कोई किसी के घर में घुसकर हाथ सफाई करता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया वो एक आंटी से जुड़ा हुआ है. वो इस तरह दुकान से सामान की चोरी करती है जिसे देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. आंटी चोरी करती हुई पकड़ी भी जाती है. मगर असली खेल उसके बाद शुरू होता है. फ्रेम में कैद हुआ नजारा आपके होश उड़ा देगा. (Aunty Viral News)
आंटी ने चुराए अंडे
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आंटी राशन की दुकान में सामान खरीदने पहुंची हुई हैं. दुकान में काम करने वाले दूसरे ग्राहकों को सामान देने में अभी बिजी हैं. इतने में आंटी अंडे के ट्रे के सामने खड़ी हो जाती हैं. देखते ही देखते आंटी ने कई अंडे अपने झोले में भर लिए. मगर उन्हें क्या पता था कि आंटी की सारी हरकतों को दुकानदार सीसीटीवी में देख रहा था. वो तुरंत जाकर आंटी का झोला चेक करने लगता है. आंटी पकड़ी जाने के डर से बोलना शुरू कर देती हैं कि ये अंडे उन्होंने दूसरे दुकान से लिए हैं. (Aunty Viral News)
एक्स पर देखिए वीडियो-
She just traded her self-respect with 2 eggs.????pic.twitter.com/YInMGl8wNG
— Sahodar - Equality For Men (@SahodarIndia) April 19, 2024
Sandeep Kumar
