Chachaji Ka Video: चाचाजी ने साइकिल लेकर सड़क पर दिखाया ऐसी कलाबाजियां, स्टंट देख दिमाग हिल गया, लोग बोले धर्राटे काट दिए- देखें वीडियो...
Chachaji Ka Video: Uncle took a bicycle and showed such acrobatics on the road, seeing the stunt, the mind was shaken, people said that he had cut off his feet - watch the video... Chachaji Ka Video: चाचाजी ने साइकिल लेकर सड़क पर दिखाया ऐसी कलाबाजियां, स्टंट देख दिमाग हिल गया, लोग बोले धर्राटे काट दिए- देखें वीडियो...




Chachaji Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी बच्चों के स्टंट तो कभी बुजुर्गों के स्टंट वीडियो ध्यान खींचते हैं. अभी एक चाचाजी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो साइकिल पर कलाबाजियां दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि चाचाजी सड़क पर किस मस्तमौला अंदाज में साइकिल चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. (Chachaji Ka Video)
चाचाजी ने दिखाया स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चाचाजी सड़क पर साइकिल लेकर निकल जाते हैं. पहले तो सबकुछ सामान्य सा लगता है लेकिन देखते ही देखते वो सड़क पर कलाबाजियां शुरू कर देते हैं. चाचाजी साइकिल पर ऐसे-ऐसे स्टंट करने लगते हैं कि उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया. (Chachaji Ka Video)