Workout Viral News: जिम में वर्कआउट करती नज़र आई 80 साल की बुजुर्ग महिला, जज्बा और फिनटेस देख हिल गया इन्टरनेट- देखें विडियो...

Workout Viral News: An 80 year old woman was seen working out in the gym, the internet was shocked to see her passion and finesse - watch the video... Workout Viral News: जिम में वर्कआउट करती नज़र आई 80 साल की बुजुर्ग महिला, जज्बा और फिनटेस देख हिल गया इन्टरनेट- देखें विडियो...

Workout Viral News: जिम में वर्कआउट करती नज़र आई 80 साल की बुजुर्ग महिला, जज्बा और फिनटेस देख हिल गया इन्टरनेट- देखें विडियो...
Workout Viral News: जिम में वर्कआउट करती नज़र आई 80 साल की बुजुर्ग महिला, जज्बा और फिनटेस देख हिल गया इन्टरनेट- देखें विडियो...

Workout Viral News :

 

नया भारत डेस्क : कहते है उम्र महज एक नंबर है और इसी बात को एक 80 वर्षीय महिला ने इसे साबित किया है. इंटरनेट पर वायरल हो रही इस महिला का वीडियो फिटनेस कोच लॉरा सोमर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसे देख आप भी दंग हो जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में महिला पूरे जोश के साथ एक्सरसाइज करते नजर आती है. महिला को हैंगिंग लेग रेज करते देखा जा सकता है. वीडियो को पोस्ट करते हुए सोमर्स ने लिखा, “मैं सचमुच ऐलेन को देखकर दंग रह गया. (Workout Viral News)

वह 80 साल की हैं और मजबूत हैं. मैंने उनसे जिम में बात की क्योंकि मैं उन्हें ट्रेनिंग करते हुए देख रहा था. मैं उनकी कहानी जानना चाहता था”. इसे देख इलेन ने 80 वर्षीय महिला से इसका राज पूछा तो उन्होनें बताया- ‘बस यहां आने’ को कहा. सोमर्स ने कहा, “जिम में या जहां भी आप ट्रेनिंग करते हैं, वहां जाकर थोड़ा-थोड़ा लगातार करते रहें. मेरे पास उसके जैसा मजबूत बनने के लिए 30 साल हैं. वह इसका उदाहरण है कि कभी देर नहीं होती.” (Workout Viral News)

देखें विडियो-