Urfi Javed Photo : न्यूड कलर का आउटफिट पहन उर्फी जावेद ने दिए पोज…पार की सारी हदें, इस बार न टॉप…बिना कपड़ों के ही उर्फी जावेद ने शेयर किया फ़ोटो, खोल दिया…फिर जो हुआ...देखे फोटो...
टरनेट सेंसेशन उर्फ जावेद कभी भी सरप्राइज करने से नहीं चूकते। उनका अंदाज उन्हें हर बार सुर्खियों में लाता है Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit




Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit
Urfi Javed New Out Fit : इंटरनेट सेंसेशन उर्फ जावेद कभी भी सरप्राइज करने से नहीं चूकते। उनका अंदाज उन्हें हर बार सुर्खियों में लाता है। उर्फी के पास ऐसी कोई ड्रेस नहीं है जिसे वह दोहराती हैं।(Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit)
how to download hi res instagram photos
Urfi Javed New Out Fit : वह अपने कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और नए लुक में पपराजी के सामने पोज देती रहती हैं. सोमवार को एक बार फिर उर्फी ने अपने आउटफिट से सबको चौंका दिया।इस बार वह न्यूड कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में थीं। उर्फी ने बताया कि वह इन दिनों काफी परेशान हैं और किसको किसको बता नहीं पा रहे हैं।(Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit)
उर्फी परेशान क्यों है?
उर्फी ने न्यूड कलर की ब्रालेट और ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए थे। डार्क कलर की लिपस्टिक से उन्होंने हेयर पोनी बनाई और हील्स कैरी की।(Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit)
उर्फी पापराज़ी से कहती है, ‘अरे मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… किससे कहूं?’
यूजर्स को ट्रोल किया गया
वीडियो पर उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं थी. एक यूजर ने कहा, ‘भगवान का शुक्र है कि वह इसे पहनकर एयरपोर्ट नहीं गई।’ एक ने कहा, ‘सही कपड़े पहनो, जिंदगी में कुछ तो होना ही चाहिए’। होगा।’(Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit)
उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में एक टीवी शो से की थी। उन्हें एक पहचान बनाने में 6 साल लगे। इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
हमारे सहयोगी उर्फी कहती हैं, ‘यह एक कठिन यात्रा थी, बहुत कठिन। मुझे पता है कि मैंने मुंबई में कितनी समस्याओं का सामना किया है, मैं कैसे बची हूं,(Urfi Javed Nude Photo Urfi Javed posed wearing a nude colored outfit)