PAK vs ENG: गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को दिन में दिखाए चाँद और तारे, फेंकी ऐसी गेंद की बल्लेबाज़ के छुट गए पसीने, आपके भी उड़ा देगा होश- देखें वीडियो...
PAK vs ENG: The bowler showed the moon and stars to the batsman during the day, bowled such a ball that the batsman was left sweating, will blow your senses too – watch the video… PAK vs ENG: गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को दिन में दिखाए चाँद और तारे, फेंकी ऐसी गेंद की बल्लेबाज़ के छुट गए पसीने, आपके भी उड़ा देगा होश- देखें वीडियो...




PAK vs ENG:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्टे मैच के पहले दिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में बल्लेबाज घूमकर चौका बटोरने की कोशिश कर रहा है और गेंद को आप उसकी छाती पर लगता हुए देख सकते हैं. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने जोरदार अपील की और फैसला तीसरे अंपायर के पास चला गया.
सलामी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत की है. बेन डकैत (Ben Duckett) और जैक क्रॉली समेत 4 शतकों की बदौलत 74 ओवर में 4 विकेट खोकर 492 रन बना लिए है. अभी दिन का खेल खत्म नहीं हुआ है. इस मैच में पाकिस्तान के लेग स्पिनर जाहिद महमूद का कमाल देखने को मिला. उन्होंने Ben Duckett को अपनी लेग स्पिन में फंसाकर उनका शिकार किया.
देखें वीडियो -