Motivational Video : बार-बार जमीन पर गिरी लेकिन बच्ची ने नहीं छोड़ी कोशिश करना, फिर जो अंत में नजारा दिखा, दिल खुश हो जायेगा आपका- देखें वीडियो...
Motivational Video: Fell on the ground again and again but the girl did not give up trying, then the scene that was seen in the end, your heart will be happy - watch the video... Motivational Video : बार-बार जमीन पर गिरी लेकिन बच्ची ने नहीं छोड़ी कोशिश करना, फिर जो अंत में नजारा दिखा, दिल खुश हो जायेगा आपका- देखें वीडियो...




Motivational Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही एक बच्ची पर बिल्कुल फिट बैठ रही है. वो स्केटिंग में निपुण होना चाहती है और इसके लिए खूब मेहनत भी कर रही है. लड़की बार-बार गिर रही मगर सही से स्केटिंग नहीं कर पा रही है. इस प्रोसेस में उसे कई बार चोटें भी लगती हैं लेकिन उसकी जिद होती है कि वो स्केटिंग सीख कर रही ही रहेगी. अंत में जो नतीजा आया उसने सभी तो चौंका दिया और बच्ची स्केटिंग की कलाओं को पूरी तरह सीख गई. उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये सारा नजारा हमें देखने को मिल रहा है. (Motivational Video)
बच्ची ने हार नहीं मानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची स्केटिंग सीखने की कोशिश कर रही है. उसे स्केटिंग आती है लेकिन वो पूरी तरह से इस गेम में कमांड चाहती है. इसके लिए वो घर से लेकर ग्राउंड तक हर जगह प्रैक्टिस करती नजर आती है. बार-बार गिरने और चोट लगने के बाद भी उसके इस प्रक्रिया को जारी रखा है.
फिर एक समय ऐसा आया जब बच्ची ने पूरी तरह से स्केटिंग पर कंट्रोल पा लिया और उसे जहां चाहा लेकर निकलने लगी. वो किसी प्रोफेशनल स्केटर की तरह स्केटिंग को चलाने लगी. बच्ची का यह वीडियो किसी को भी प्रेरित कर सकता है. बार-बार किसी प्रोसेस को दोहराया जाए तो उसमें सफलता मिलती ही है. बच्ची के इस वीडियो ने इसे फिर से सिद्ध कर दिया. (Motivational Video)
ट्विटर पर देखिए इस शानदार वीडियो को-