Fish Viral Video: कभी नहीं देखी होगी ऐसी मछली! गिरगिट से भी तेज बदलती है रंग- देखें मजेदार विडियो...
Fish Viral Video: Never seen such a fish! Changes color faster than a chameleon - watch funny video... Fish Viral Video: कभी नहीं देखी होगी ऐसी मछली! गिरगिट से भी तेज बदलती है रंग- देखें मजेदार विडियो...




Machli Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया हैरान करने वाली चीजों से भरी पड़ी है. अभी इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो है एक मछली का, जो हर सेकेंड में अपना रंग बदलने में माहिर है. अभी तक हमने ऐसा गिरगिट के बारे में ही सुना था. जो रंग बदलने में उस्ताद होता है. लेकिन इस अनोखी मछली ने सबको हैरत में डाल दिया है. लोग बार-बार उसके इस वीडियो को देख रहे हैं. (Fish Viral Video)
मछली ने बदला लिया रंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक मछली पानी से भरे में एक बॉक्स में नजर आ रही है. वो पानी में किसी अन्य मछली की तरह ही तैरती नजर आ रही है. खास बात यह है कि वो हर कदम के साथ अपना रंग भी बदल रही है. शुरुआत में आप देखेंगे कि मछली का कलर स्काई ब्सू जैसा होता है. लेकिन अगले ही सेकेंड वो बिल्कुल येलो कलर में बदल जाती है. आगे चलकर वो एक बार और ब्लू कलर में खुद को बदल लेती है. मछली को देखने के लिए मालूम होता है कि काफी भीड़ भी जमा है. मछली द्वारा रंग बदलते ही लोगों में हल्ला मच जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर देखिए-
Bukalemun kum kiremit balığı (hoplolatilus chlupatyi) Kızıldeniz ve Hint Okyanusu'nun batı kıyılarına özgü, hızla renk değiştirme yeteneğine sahip bir resif balığıdır. pic.twitter.com/NGbiRAoUlK
— bir belgesel (@birbelgesel) November 5, 2023