Crocodile Attack : मगरमच्छ ने अचानक अपने ही साथी पर कर दिया हमला, फिर जैसे ही दुसरे मगरमच्छ ने किया पलटवार, देख रूंह काँप जाएगी- देखें वीडियो...
Crocodile Attack: The crocodile suddenly attacked its own partner, then as soon as the other crocodile retaliated, you will be shocked to see - watch the video... Crocodile Attack : मगरमच्छ ने अचानक अपने ही साथी पर कर दिया हमला, फिर जैसे ही दुसरे मगरमच्छ ने किया पलटवार, देख रूंह काँप जाएगी- देखें वीडियो...




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : मगरमच्छ को पानी के भीतर दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. पानी के भीतर ये जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर का भी आसानी से शिकार कर लेते हैं. मगरमच्छ पानी के किनारे घात लगाकर हमले करने में सबसे माहिर शिकारी माने जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं जो किसी को भी हिलाकर रख देते हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो दो मगरमच्छों की लड़ाई से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ दिखाई दिया जो चौंका देगा. (Crocodile Attack)
साथी को खाने लगा मगरमच्छ
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि किनारे पर मगरमच्छ और उसका साथी शिकार की तलाश में हैं. मगर जब काफी देर तक भूखे मगरमच्छ को कोई शिकार नजर नहीं आया तो उसने अपने साथी पर हमला कर दिया. हैरान करने वाले दृश्य में देख सकते हैं कि मगरमच्छ चुपके से अपनी साथी के करीब पहुंचा और अचानक उसकी पूंछ अपने जबड़े में दबोच ली. वो उसे चबाने ही वाला था कि तभी दूसरा मगरमच्छ भी आक्रमक हो गया. उसने एक झटके में मगरमच्छ को गर्दन से नीचे दबोच लिया और यहां-वहां पटकने लगा. (Crocodile Attack)
यहां देखिए मगरमच्छ का वीडियो-