Sister in Law Swag : जीजाजी को रसगुल्ला खिलाने में बड़ी गलती कर गई साली, फिर जीजाजी ने किया कुछ ऐसा जिसे देख आसपास खड़े लोग भी रह गए दंग- देखें वीडियो...
Jija Sali Ka Video: Sister-in-law made a big mistake in feeding Rasgulla to brother-in-law, then brother-in-law did something that even the people standing around were stunned- watch the video... Jija Sali Ka Video: जीजाजी को रसगुल्ला खिलाने में बड़ी गलती कर गई साली, फिर जीजाजी ने किया कुछ ऐसा जिसे देख आसपास खड़े लोग भी रह गए दंग- देखें वीडियो...




Jija Sali Ka Video:
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में जीजा और साली के बीच हंसी मजाक के पल सबसे ज्यादा देखने लायक होते हैं. ऐसे वीडियो देखकर कभी-कभी तो इतनी हंसी आती है कि पेट तक दुखने लगता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. जब दूल्हा अपनी साली साहिबा को हल्के में ले गया और फिर खुद ही हंसी का पात्र बन गया. वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है. (Sister in Law Swag)
साली का हाथ पकड़कर रसगुल्ला खाने लगा दूल्हा
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे हैं. आसपास मेहमान भी नजर आ रहे हैं कि तभी दुल्हन की बहन स्टेज पहुंची. उसके हाथ में रसगुल्ला है और जीजाजी को खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाती है. दूल्हा कुछ सेकंड तक ऐसे ही बैठा रहता है. हालांकि जब उसके दोस्त इशारा करते हैं तो वो भी रसगुल्ला खाने का मन बना लेता है. (Sister in Law Swag)
दूल्हा जानता है कि साली जरूर उसके साथ मजाक करेगी, इसलिए वो साली का हाथ पकड़कर रसगुल्ला खाने लगा. मगर बेचारे ने जैसे ही रसगुल्ला खाने के लिए हाथ पकड़ा, साली ने तगड़ा खेल कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा रसगुल्ला खा पाता, साली ने गोली की रफ्तार से मुंह नीचे किया और झपटकर रसगुल्ला खा लिया. इधर बेचारा दूल्हा बस सोचता रह गया. (Sister in Law Swag)
देखिए जीजा साली का मजेदार वीडियो-