Elephant Viral News : अपने बीमार केयरटेकर से मिलने अस्पताल तक पहुंच गया हाथी, फिर जो नज़ारा दिखा, इमोशनल हो जायेंगे आप, देखें विडियो...

Elephant Viral News: The elephant reached the hospital to meet its sick caretaker, the sight you saw will make you emotional, watch the video... Elephant Viral News : अपने बीमार केयरटेकर से मिलने अस्पताल तक पहुंच गया हाथी, फिर जो नज़ारा दिखा, इमोशनल हो जायेंगे आप, देखें विडियो...

Elephant Viral News : अपने बीमार केयरटेकर से मिलने अस्पताल तक पहुंच गया हाथी, फिर जो नज़ारा दिखा, इमोशनल हो जायेंगे आप, देखें विडियो...
Elephant Viral News : अपने बीमार केयरटेकर से मिलने अस्पताल तक पहुंच गया हाथी, फिर जो नज़ारा दिखा, इमोशनल हो जायेंगे आप, देखें विडियो...

Elephant Viral News :

 

नया भारत डेस्क : डॉगी और बंदर जैसे जानवरों का अपने मालिक के प्रति प्यार तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन एक हाथी ने जो अपने केयरटेकर के लिए किया उसे देख यकीन नहीं कर पाएंगे. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें हाथी का केयरटेकर बीमार हो गया अस्पताल में भर्ती हो गया. सूचना पाकर हाथी विचलित हो उठा और उससे मिलने अस्पताल पहुंच गया. (Elephant Viral News)

केयरटेकर को देखने पहुंचा हाथी

हाथी से जुड़ी कई खबरें अक्सर सामने आती हैं. ज्यादातर हाथी के हमले से जुड़ी खबरें ही देखने को मिलती हैं. लेकिन इस वीडियो में हाथी का इमोशनल एंगल देखने को मिल रहा है. हाथी के केयरटेकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो अस्पताल में भर्ती हो गया. फिर क्या था हाथी बेचैन हो उठा और उससे मिलने अस्पताल तक चला गया. हाथी को देख अस्पताल में मौजूद सारे लोग हैरान रह गए. अंत में सबने मिलकर हाथी को उसके केयरटेकर से मिलाया. हाथी फर्श पर बैठकर केयरटेकर को देख रहा होता है. इस नजारे ने वहां मौजूद लगभग सभी लोगों को इमोशनल कर दिया. (Elephant Viral News)

यहां देखिए वीडियो-