Premi Premika Viral News: प्रेमी को देखते ही ओवरएक्साईटेड हो गई प्रेमिका, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप, देखे विडियो...

Premi Premika Viral News: Girlfriend got overexcited as soon as she saw her boyfriend, but what happened next, you will laugh a lot after seeing the scene, watch the video... Premi Premika Viral News: प्रेमी को देखते ही ओवरएक्साईटेड हो गई प्रेमिका, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप, देखे विडियो...

Premi Premika Viral News: प्रेमी को देखते ही ओवरएक्साईटेड हो गई प्रेमिका, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप, देखे विडियो...
Premi Premika Viral News: प्रेमी को देखते ही ओवरएक्साईटेड हो गई प्रेमिका, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप, देखे विडियो...

Premi Premika Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-विवाह से लेकर डांस और स्टंट तक के वीडियो देखने को मिलते हैं. लेकिन जैसे ही कोई हंसाने वाला वीडियो पोस्ट होता है तुरंत वायरल हो जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. वीडियो प्रैंक से जुड़ा हुआ है लेकिन लोगों को खूब हंसा रहा है. इसे देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. (Premi Premika Viral News)

प्रेमिका को प्रपोज करने पहुंचा था प्रेमी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्रेमी ने रेगिस्तान जैसी दिख रही जगह पर प्रेमिका को प्रपोज करने का प्लान बनाया. हाथों में गुलाब का फूल लिए वो वहां पहुंच भी गया. प्रेमिका को दूर से देखते ही प्रेमी घुटनों के बल बैठ गया और दिल की बात कहने के लिए पास आने का इंतजार करने लगा. दूसरी ओर प्रेमी को हाथ में गुलाब और घुटनों के बल बैठ देख प्रेमिका खुशी से पागल हो गई. वो दौड़कर बस उससे लिपट जाना चाहती था लेकिन जैसे ही नजदीक बुरी तरह गिर गई. (Premi Premika Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-