Viral Video: शख्स के पीछे पड़ा सांड...बाइक पर बैठने के लिए जो किया उसे देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी...देखे ये वायरल वीडियो...
Viral Video: The bull lying behind the person... your laughter will not stop seeing what he did to sit on the bike...Watch the viral video... Viral Video: शख्स के पीछे पड़ा सांड...बाइक पर बैठने के लिए जो किया उसे देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी...देखे वायरल वीडियो...




Social Media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल जाते हैं. इनमें कुछ तो ऐसे होते हैं जो दिमाग को हिलाकर रख देते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें जितनी बार भी देखो हंसी छूट ही जाती है. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक सांड बाइक पर बैठने के लिए बेचैन रहता है. शख्स जैसे ही मोटरसाइकिल स्टार्ट करता है सांड उसकी पिछली सीट पर बैठने लगता है. वो काफी दूर तक घसीटता हुआ जाता है. सांड की इस हरकत को देख मार्केट में मौजूद लोग भी हैरान रह गए. उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास तक नहीं हो रहा था.
देखिये वीडियो :