Metro Viral News: अंकल को हलके में रहा था शख्स, लेकिन जैसे ही लगाईं पुश-अप, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश- देखें विडियो...

Metro Viral News: The person was keeping the uncle in the light, but as soon as he did push-ups, people were shocked to see the sight - watch video... Metro Viral News: अंकल को हलके में रहा था शख्स, लेकिन जैसे ही लगाईं पुश-अप, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश- देखें विडियो...

Metro Viral News: अंकल को हलके में रहा था शख्स, लेकिन जैसे ही लगाईं पुश-अप, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश- देखें विडियो...
Metro Viral News: अंकल को हलके में रहा था शख्स, लेकिन जैसे ही लगाईं पुश-अप, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश- देखें विडियो...

Metro Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : मेट्रो इन दिनों रील बनाने का चलन सा चल पड़ा है. कभी कोई डांस वीडियो शूट करने लगता है तो कभी कोई प्रैंक का वीडियो बनाने लगता है. कई बार तो सीट के लिए लोगों में मारपीट तक हो जाती है. मगर इस बार मेट्रो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़का अंकल के सामने पुशअप मारकर दिखा रहा था. इतना ही नहीं वो उन्हें चैलेंज भी देने लगा. मगर फिर फ्रेम में जो दृश्य कैद हुआ उसने अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Metro Viral News)

मेट्रो में पुश अप चैलेंज

वीडियो दिखाता है कि एक लड़का मेट्रो में धड़ाधड़ पुश अप मार रहा है. सबकी निगाहें उसी पर टिकी होती हैं. वो लगातार अलग-अलग एंगल से पुश अप मार रहा है. लड़का फिर उठा और सामने वाले अंकल को चैंलेंज देने लगा कि वो पुश अप मारकर दिखाएं. शुरुआत में अंकल शरमाने लगे और ऐसा करने से मना कर दिया. मगर लड़के की बार-बार रिक्वेस्ट के बाद अंकल ने पुश अप लगाना शुरू कर दिया. पहले उन्होंने कंफर्ट पोज बनाया और धड़ाधड़ पुश अप मारने लगे. उन्हें देखकर लड़का सहित मेट्रो में बैठे सारे यात्री हिल गए. किसी को अपनी आंखों पर यकीन तक ना हुआ. (Metro Viral News)

देखिए अंकल का यह वीडियो-