Bride Groom Video: शादी के वचन लेते समय सीरियस हो गया दूल्हा, कही ऐसी बात, पंडित जी भी रह गये दंग- देखें विडियो...
Bride Groom Video: The groom became serious while taking marriage vows, said such a thing, even Pandit ji was stunned - watch video... Bride Groom Video: शादी के वचन लेते समय सीरियस हो गया दूल्हा, कही ऐसी बात, पंडित जी भी रह गये दंग- देखें विडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : विवाह से जुड़े वीडियोड सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है. कभी वरमाला तो कभी मंडप तो कभी डांस फ्लोर से जुड़े वीडियो वायरल हो ही जाते हैं. अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो मंडप का है. यहां पंडित जी शादी से जुड़ी तमाम रस्में संपन्न कराने में लगे हुए थे. उन्होंने अंत में दूल्हे को दुल्हन के संबंध में वचन दिलाना शुरू कर दिया. इस पर दूल्हा उनकी बात गौर से सुनता दिख रहा है. लेकिन अंत में उसने ऐसी बात कही जिससे पंडित जी भी हैरान रह गए. (Bride Groom Video)
दूल्हे का धाकड़ जवाब
सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि पंडित जी दूल्हे को वचन दिला रहे हैं. उन्होंने पहले वचन के रूप में उससे पूछा कि आप कहीं तीर्थ स्थल या धर्म स्थल या फिर और कहीं घूमने जाएं और पत्नी का भी मन हो तो उसे लेकर जाएंगे या नहीं. इस पर दूल्हे ने जवाब दिया बिल्कुल लेकर जाएंगे. पंडित जी अब दूसरा वचन दिलाते हैं. वे कहते हैं अगर दुल्हन के मायके में कुछ हो जाए और उसका जाना जरूर हो और आप घर पर ना किसी काम में बिजी हों. फिर दुल्हन को ये अधिकार है कि आपसे बिना पूछे चले जाए. इसके जवाब में दूल्हा ना कहकर जवाब देता है. दूल्हा आगे कहता है कि वो किसी भी काम में होगा उसमें आग लगा देगा लेकिन दुल्हन को उसके घर लेकर साथ ही जाएगा. (Bride Groom Video)
यहां देखिए दूल्हे का वीडियो-
दूल्हा तो शादी का ये वचन दिल पे ले गया
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) February 11, 2024
???????????????????????????????? pic.twitter.com/c4S1ZXKoRp